अपराधअम्बालाकरनालकारोबारकुरुक्षेत्रकैथलगुड़गाँवचंडीगढ़जिंदजॉब करियरझज्जरदादर और नगर हवेलीदेश-विदेशनागालैंडनारनौलपंचकुलापंजाबपानीपतफ़तेहाबादफरीदाबादमनोरंजनमहेंद्रगढ़राज्यहरियाणा

विशेष अदालत के निलंबित न्यायाधीश सुधीर परमार छह दिन के रिमांड पर, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED करेगी पूछताछ*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
विशेष अदालत के निलंबित न्यायाधीश सुधीर परमार छह दिन के रिमांड पर, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED करेगी पूछताछ*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- एसीबी की एफआईआर के अनुसार, सुधीर परमार ईडी के आपराधिक और अन्य मामलों में आरोपियों रूप कुमार बंसल, उनके भाई बसंत बंसल और आईआरईओ के ललित गोयल के प्रति पक्षपात दिखा रहे थे। उनके खिलाफ सीबीआई का मामला उनकी अदालत में लंबित है। रिश्वतखोरी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पंचकूला विशेष अदालत के निलंबित न्यायाधीश सुधीर परमार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को जिला अदालत में पेश किया। ईडी ने इस मामले में सुधीर परमार से पूछताछ करने के लिए अदालत से 14 दिन के रिमांड की मांग की। अदालत ने आरोपी निलंबित न्यायाधीश सुधीर परमार को छह दिन के रिमांड पर भेज दिया। ईडी ने सुधीर परमार को वीरवार को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया था।
मनी लॉन्ड्रिंग का मामला अप्रैल में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर से जुड़ा है। जांच एजेंसी ने पहले इस मामले में सुधीर परमार के भतीजे अजय 🎂परमार, रियल एस्टेट कंपनी एम3एम के दो प्रमोटरों बसंत बंसल और पंकज बंसल और एक अन्य रियल्टी समूह आईआरईओ के मालिक और एमडी ललित गोयल को गिरफ्तार किया था। ईडी इन सभी आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर चुकी है।
एसीबी की एफआईआर के अनुसार, सुधीर परमार ईडी के आपराधिक और अन्य मामलों में आरोपियों रूप कुमार बंसल, उनके भाई बसंत बंसल और आईआरईओ के ललित गोयल के प्रति पक्षपात दिखा रहे थे। उनके खिलाफ सीबीआई का मामला उनकी अदालत में लंबित है। ईडी की शिकायत के अनुसार सुधीर परमार पर गंभीर कदाचार, पद का दुरुपयोग और उनकी अदालत में लंबित मामलों में आरोपी व्यक्तियों से अनुचित लाभ की मांग की गई है।
एसीबी की एफआईआर में कहा गया है कि सुधीर परमार पर गंभीर कदाचार, आधिकारिक पद का दुरुपयोग और उनकी अदालत में लंबित मामलों में आरोपी व्यक्तियों से रिश्वत की मांग और स्वीकृति के मामले मिले हैं। एंटी करप्शन ब्यूरो में केस दर्ज होने के बाद पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने परमार को निलंबित कर दिया है।
हरियाणा में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट के जज सुधीर परमार के भ्रष्टाचार के बारे में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की एफआईआर में कई और खुलासे भी किए गए हैं। केस में सुधीर परमार और एम3एम व आईआरईओ जैसी नामी बिल्डरों की कथित साठगांठ का सिलसिलेवार ढंग से ब्योरा दिया गया है। एफआईआर में सुधीर परमार की अलग-अलग लोगों के साथ हुई बातचीत से जुड़ी ऑडियो रिकॉर्डिंग और वाट्सएप चैट का जिक्र है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!