नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया एक अप्रैल से बढ़ाएगा टोल टैक्स! तैयारिया पूरी!*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया एक अप्रैल से बढ़ाएगा टोल टैक्स! तैयारिया पूरी!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया एनएचएआई की ओर से टोल टैक्स बढ़ाने की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। माना जा रहा है कि हरियाणा में एक अप्रैल से राष्ट्रीय राजमार्ग पर सफर करना और महंगा होने जा रहा है। प्रदेश में कुल 55 टोल टैक्स प्वाइंट हैं। वहीं, आकलन के आधार पर प्रत्येक टोल प्वाइंट पर मौजूदा दरों में 4 से 5 फीसदी के बीच वृद्धि होना संभावित है।
एनएचएआई के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक 1 अप्रैल 2025 से टोल की नई दरें लागू होंगी।
बहादुरगढ़ क्षेत्र में कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेस वे, रोहद टोल प्लाजा और छारा टोल प्लाजा आते हैं। कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस वे पर हरियाणा राज्य औद्योगिक संरचना एवं विकास निगम (एचएसआईआईडीसी) की ओर से नई दरों में वृद्धि का प्रस्ताव है। पिछले साल एचएसआईआईडीसी की तरफ से ढाई फीसदी वृद्धि की गई थी, लेकिन उससे पिछले साल यह वृद्धि दर साढ़े सात फीसदी थी।
दरअसल, एचएसआईआईडीसी की ओर से हर साल 1 अप्रैल से नए सिरे से टोल टेंडर जारी किया जाता है। इसमें राशि भी बढ़ाई जाती है और टोल दरें भी महंगी की जाती हैं, मगर पिछले कुछ महीने से तो टोल का कलेक्शन लेबर रेट पर ही कराया जा रहा है। अब टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
*केएमपी पर मौजूदा दरें*
व्हीकलर रेट (रुपये में)
कार, जीप, वैन व एलएमवी 1.77
एलसीवी, एलजीवी व मिनी बस 2.87
दो एक्सल ट्रक, बस 6.01
तीन एक्सल वाणिज्यिक वाहन 6.56
चार से छह एक्सल वाहन 9.43
सात व इससे बड़े एक्सल वाले वाहन 11.49
नोट : टोल दर रुपये प्रति किलोमीटर में है।
रोहद टोल पर मौजूदा शुल्क (रुपये में)
वाहन एकतरफा यात्रा दोनों ओर यात्रा मासिक पास
कार/जीप/वैन 55 85 1875
एलसीवी : 90 135 3030
बस/ट्रक : 160 240 5305
3 एक्सल तक का वाहन : 175 260 5790
4 से 6 एक्सल : 250 375 8320
7 या अधिक एक्सल : 305 455 10130