करनालचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतहरियाणा

हरियाणा पुलिस ने गायक मासूम शर्मा का छीना माइक / बैन गाना ‘खटोला-2’ गाने से लाइव शो बीच में ही रुकवाया!*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा पुलिस ने गायक मासूम शर्मा का छीना माइक / बैन गाना ‘खटोला-2’ गाने से लाइव शो बीच में ही रुकवाया!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
गुरुग्राम ;- हरियाणवी गायक मासूम शर्मा का लाइव प्रोग्राम गुरुग्राम के सेक्टर-29 स्थित जिमखाना क्लब में बीते शनिवार की रात चल रहा था। हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा ने जैसे ही बैन किया गए गाने ‘खटोला-2’ गाना शुरू किया तो पुलिस अधिकारी ने जबरन माइक ले लिया। इसके बाद मासूम शर्मा का शो बीच में ही बंद करा दिया गया। जब पुलिस ने गाने से रोका तो वहां मासूम को सुनने आई भीड़ ने जमकर शोर मचाया। इस दौरान कुछ युवकों ने स्टेज पर चढ़ने की भी कोशिश की। हालांकि, वहां तैनात बाउंसरों ने उन्हें रोक दिया।
बता दें कि गन कल्चर का हवाला देते हुए हरियाणा सरकार ने कई गायकों के कुल नौ गाने बैन किए हैं, इनमें कुछ गाने अकेले मासूम शर्मा के ही हैं। मासूम शर्मा ने जैसे ही खटोला-2 की पहली लाइन गाई तो पुलिस अधिकारी ने उनसे माइक छीन लिया। माइक छीने जाने के बाद मासूम शर्मा फैंस के साथ नाचते हुए गाना गाते रहे। पुलिस अधिकारी शो खत्म होने की अनाउंसमेंट करते रहे और मासूम शर्मा फैंस से मिलते रहे। आखिर में पुलिस मासूम शर्मा को स्टेज से उतारकर ले गई। गुरुग्राम में आयोजित हुए लाइव शो में मासूम शर्मा को सुनने के लिए भारी भीड़ उमड़ी थी। पांच से छह गानों के बाद फैंस ने खटोला गाने की डिमांड की थी। मासूम शर्मा ने कहा कि खटोला गाना आज वह खुद नहीं गाएंगे, उनके फैंस गाएंगे। फैंस ने गाना शुरू किया तो साथ ही मासूम शर्मा ने भी गाने के पहली लाइन बोल दी।
यह देख वहां स्टेज पर खड़े पुलिस अधिकारी ने जबरदस्ती माइक ले लिया। उन्होंने मासूम शर्मा को कहा कि ये गाना न गाए। इसके बाद फैंस ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इसके बाद मासूम शर्मा बिना माइक के ही गाने लगे और डांस करने लगे। इसके बाद पुलिस अधिकारी ने कहा कि 10 बज चुके है, कार्यक्रम खत्म हो गया है। इसके बाद मासूम शर्मा स्टेज से पीछे चले गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!