*हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी के OSD वीरेंद्र बड़खालसा ने सम्पादक राणा ओबराय से खास बातचीत में बताया युवाओं को लेकर नायब सरकार का प्रयास कौशल विकास*
*हरियाणा मुख्यमंत्री के OSD वीरेंद्र बड़खालसा एवं सम्पादक राणा ओबराय की खास बातचीत*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
*हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी के OSD वीरेंद्र बड़खालसा ने सम्पादक राणा ओबराय से खास बातचीत में बताया युवाओं को लेकर नायब सरकार का प्रयास कौशल विकास*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- हरियाणा के सीएम नायब सैनी के OSD वीरेंद्र बड़खालसा ने सम्पादक राणा ओबराय से खास बातचीत में बताया कि नायब सरकार की युवाओं को लेकर एक दूरदर्शी सोच है। नायब सरकार का सपना है कि कोई भी युवा बेरोजगार न रहे। इसलिए नायब सरकार का नारा है हमारा प्रयास कौशल विकास। उन्होंने बताया कि इस नारे के तहत हम युवाओं की लिए ग्रामीण क्षेत्र में कौशल विकास स्कूल खोलेंगे। जिससे युवा स्किल डेवलपमेंट में आगे बढ़ेगा और अपना निजी रोजगार आरंभ करके वह स्वावलंबी बनेगा। बड़खालसा ने बताया कि सरकार का लक्ष्य है कि युवाओं को रोजगार देना, सरकार सफल होगी। उन्होंने यह भी बताया की जो गांव के बुजुर्ग फालतू समय मे ताश खेलते रहते हैं उनको भी सरकार प्रोत्साहित करेगी कि ग्रामीण अपने समय का दुरुपयोग न करके वह मधुमक्खी फार्म, छोटी दूध डायरी का काम करके व्यापार शुरू करे। बड़खालसा ने कहा केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल व हरियाणा मुख्यमंत्री नायब सैनी की जुगलबंदी से हरियाणा का न केवल युवा बल्कि बुजुर्ग भी आर्थिक रूप सुदृढ़ बनेगा।