Sunday, December 22, 2024
Latest:
करनालगुड़गाँवचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपलवलपानीपतहरियाणा

लोकसभा चुनाव में हुड्डा और चौटाला परिवार की सम्पूर्ण होगी हार, जातिवाद दबंगई की सियासत का होगा अंत :- जवाहर यादव*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज़,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,
लोकसभा चुनाव में हुड्डा और चौटाला परिवार की सम्पूर्ण होगी हार, जातिवाद दबंगई की सियासत का होगा अंत :- जवाहर यादव*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगड़ ;- भूपेंद्र हुड्डा सरकार द्वारा हुआ भ्रष्टाचार जगजाहिर है। कोर्ट में भूपेंद्र हुड्डा पर भ्र्ष्टाचार के केस चल रहे हैं चाहे वो किसानों के सीएलयू में सेक्शन 4-6 के नोटिस के बाद हुए भ्र्ष्टाचार के खुले खेल का मामला हो या रॉबर्ट वाड्रा डील मामला हो या एजेएल मामला हो या इंडस्ट्रियल प्लाट आवंटन की बात हो।सब पर पुलिस में एफआईआर दर्ज है और इन सभी मामलों पर कोर्ट में फैसले आने बाकी है। हुड्डा और चौटाला की सरकारों में जितने भी एचसीएस और एचपीएस लगे इनमे अधिकतर क्यों नेताओं के और ब्यूरोक्रेट के और इनके रिश्तेदारों के ही बच्चे लगे थे।ये सवाल उठना लाज़मी है और क्यों भाजपा की मनोहर सरकार में गरीब और साधारण परिवारों के योग्य बच्चे एचसीएस और एचपीएस और दूसरे विभागों में अधिकारी कर्मचारी लग रहे हैं। ये अंतर भी बहुत कुछ कहता है। चौटाला की सरकार में भी नौकरियों में जो भ्र्ष्टाचार हुआ,इनमे से एक मामले में इनेलो के ओम प्रकाश चौटाला और जेजेपी के आदर्श नेता(संस्थापक) अजय चौटाला दोनो को (हम नही कह रहे)कोर्ट ने बताया कि इन्होंने भ्र्ष्टाचार किया।जिसके आधार पर दोनों को सजा भी हुई।और इसके अलावा इनेलो के शासनकाल की दबंगई(मुझे कहने की आवश्यकता नही)के चर्चे हर जिले के हर गांव और गली में चौपालों में सहमें हुए लोग आज भी करते है ।
इस बार के लोकसभा चुनाव में इन दोनों ही परिवारों की सम्पूर्ण हार हरियाणा की राजनीति में ये तय कर देगी की हरियाणा में अब भेदभाव,जातिवाद, दबंगई और भ्रष्टाचार की राजनीति का अंत हुआ और सुचिता की राजनीति का आरम्भ 2014 से हो चुका है ।हरियाणा के हित के लिए ये अतिआवश्यक है कि भ्र्ष्टाचार और दबंगई की इस विरासत की इन चुनाव में सम्पूर्ण हार हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!