रोहित शेखर कांड में वैज्ञानिक सबूतों और एफएसएल रिपोर्ट की मदद से अपूर्वा को किया गिरफ्तार ;- पुलिस*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज़,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
रोहित शेखर कांड में वैज्ञानिक सबूतों और एफएसएल रिपोर्ट की मदद से अपूर्वा को किया गिरफ्तार ;- पुलिस*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
नई दिल्ली ;- रोहित शेखर हत्या मामले की जांच कर रही अपराध शाखा ने बुधवार को उनकी पत्नी अपूर्वा को दक्षिण दिल्ली स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राजीव रंजन ने बताया, वैज्ञानिक सबूतों और एफएसएल रिपोर्ट की मदद से हमने अपूर्वा को गिरफ्तार किया। उसने अपने पति की हत्या करने की बात को स्वीकार लिया है। उसने शादीशुदा जिंदगी में खुश न होने को इसका कारण बताया है। अधिकारी ने कहा कि मामले की शुरुआत में अपूर्वा ने क्राइम ब्रांच की टीम को भटकाने की कोशिश की थी। अपूर्वा को दो दिन की पुलिस रिमांड में भेजा गया है।
उन्होंने कहा, 16 अप्रैल को रोहित के कमरे में घुसकर उसने वारदात को अंजाम दिया। बाद में सबूतों को मिटा दिया। डेढ़ घंटे के अंदर सारे काम किए गए। पुलिस के अनुसार, रात में खाना खाने के बाद उनकी मां और रिश्तेदार अपने तिलक लेन बंगले में चले गए। इसके बाद उनके सौतेले भाई भी चले गए और घर के नौकर भी सोने के लिए चले गए। अगले दिन शाम 4 बजे एक नौकर ने देखा कि रोहित शेखर के नाक से खून बह रहा है और कोई हरकत नहीं है। अस्पताल मैक्स ले जाया गया और वहां मृत घोषित किया गया। पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट से हत्या का खुलासा होने का दावा करते हुए क्राइम ब्रांच ने कहा, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में स्पष्ट तौर पर कहा गया कि उनकी मौत का कारण मुंह-हाथ और गला दबाने के कारण हुई। हमारी टीम ने 4 दिन तक काफी मशक्कत की और मौजूद सभी लोगों से कई-कई बार पूछताछ की गई। आखिरकार यह जांच में स्पष्ट हो गया कि उनकी पत्नी अपूर्वा तिवारी ने ही हत्या की है। पूछताछ में अपूर्वा ने पुलिस को बताया कि एक रात रोहित के घर ना लौटने पर उसने व्हाट्सऐप वीडियो कॉल किया। वीडियो कॉल में रोहित के साथ उसकी गर्लफ्रेंड दिखाई दी जो उसके साथ शराब पी रही थी। मर्डर के कारण के बारे में पुलिस का दावा है कि अपूर्वा ने यह पहले से प्लान नहीं किया था। जांच टीम का कहना है कि अभी तक की जांच से ऐसा लग रहा है कि मर्डर की पहले से योजना नहीं बनाई गई थी, लेकिन उनकी शादी में काफी दिक्कत थी।