Friday, March 21, 2025
Latest:
करनालखेलचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

विधानसभा में गब्बर के कहा तानाशाही प्रवृत्ति के है भूपेंद्र हुड्डा / तानाशाही प्रवृत्ति वालो का प्रजातंत्र के मंदिर विधानसभा में कोई काम नही!*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
विधानसभा में गब्बर के कहा तानाशाही प्रवृत्ति के है भूपेंद्र हुड्डा / तानाशाही प्रवृत्ति वालो का प्रजातंत्र के मंदिर विधानसभा में कोई काम नही!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा पर भड़क गए हैं। विज ने कहा हुड्डा लोकतंत्र की प्रथाओं में विश्वास नहीं रखते। जब वे मुख्यमंत्री थे तब भी किसी को बोलने नहीं देते थे। अब भी कहते हैं कि किसी को बोलने नहीं दूंगा। तानाशाही प्रवृत्ति भूपेंद्र सिंह हुड्डा में है। जिसमें तानाशाही प्रवृत्ति हो उसका प्रजातंत्र के मंदिर विधानसभा में कोई काम नही।
दरअसल विधानसभा सत्र में गुरुवार को बजट पर चर्चा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और ऊर्जा मंत्री अनिल विज में तीखी बहस हो गई थी। इस दौरान हंगामा बढ़ने पर स्पीकर ने हस्तक्षेप करके माहौल शांत कराया।
प्रदेश को कर्ज में डुबाने की बात कहते हुए हुड्डा ने कहा कि कर्जा लो, घी पीओ और मरने के बाद कोई नहीं पूछेगा। इस पर विज जवाब देने के लिए उठे तो हुड्डा ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा-बैठ जाओ, बीच में नहीं बोलना है।
इसके बाद अनिल विज ने कहा कि हुड्डा साहब सदन में कोई भी बात कर सकता है। हुड्डा साहब बार-बार खर्चों और कर्जों की बात कर रहे हैं, आप बताओ किस सेक्टर में खर्च कम किया जाए। खाली विषय उठाने से कुछ नहीं होता है, उसके समाधान भी बताओ। सरकार ने बता दिया कि कहां से रुपया आता है और कहां खर्चा होगा।
विज की बात सुनते ही हुड्डा ने भी उनको जवाब दिया। बोले-आप आदत से मजबूर हैं। स्पीकर महोदय अगर इनका विज इसी तरह रवैया रहा और वे ऐसे करेंगे तो उनको कभी हाउस में बोलने नहीं देंगे ये कोई तरीका थोड़ी है।

इस पर गब्बर और भड़क गए। कहा कि स्पीकर साहब यह अलोकतांत्रिक बयान था, जब ये हुड्डा मुख्यमंत्री थे तब भी बोलने नहीं देते थे। हम एक-एक शब्द बोलने के लिए संघर्ष करते थे। विज ने कहा कि मैं जनता से चुनकर आया हूं, पांच साल तक बोलूंगा और आप की जान खाऊंगा। इस बहस के बीच कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स कुछ बोलने लगे तो स्पीकर ने हाउस का डेकोरम बनाएं रखने की बात कह उनको रोका।
कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल बजट पर चर्चा के दौरान बोल रही थीं, तभी बीच में पंचायत मंत्री कृष्णलाल पंवार खड़े होकर शिक्षा के बजट पर आंकड़ा रखने लगे। इस पर हुड्डा ने खड़े होकर कहा कि मेरे मित्र हैं कृष्णपाल कोई भी बात करे इन्हें और मंत्री बेदी को जरूर खड़े होना है। इस पर मंत्री कृष्ण बेदी ने विरोध जताते हुए कहा कि आज कब खड़ा हुआ तो हुड्डा ने कहा कि आज की बात नहीं की आपकी आदत की बात की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!