हरियाणा में नई गाइडलाइन के अनुसार लक्षण नहीं तो कोरोना टेस्ट भी नहीं, पॉजिटिव आए तो दवाइयां भी नहीं*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा में नई गाइडलाइन के अनुसार लक्षण नहीं तो कोरोना टेस्ट भी नहीं, पॉजिटिव आए तो दवाइयां भी नहीं*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पानीपत ;- देशभर में कोरोना की तीसरी लहर चल रही है। इसी बीच हरियाणा के पानीपत जिले में तीसरी लहर का पीक ढीला पड़ गया है। हरियाणा सरकार ने करीब एक सप्ताह पहले कोरोना की नई गाइडलाइन जारी की है। अब स्वास्थ्य विभाग अब नो सिम्टम्स नो टेस्टिंग की नीति पर कोरोना से निपटेगा। जिन लोगों को कोरोना के लक्षण नहीं है उनकी कोविड जांच नहीं होगी। इतना ही नहीं, अगर टेस्टिंग के बाद पॉजीटिव पाए जाने वाले मरीज को अगर किसी भी प्रकार के सिम्टम्स नहीं है, तो उसे दवाइयां भी नहीं दी जाएगी। मगर एतिहायतन होम क्वारैंटाइन किया जा सकता है। ऐसे में आने वाले दिनों में कोविड टेस्टिंग 50 प्रतिशत तक कम हो सकती है। मंगलवार को भी कोरोना के 36 केस मिले हैं। इनमें 16 साल से कम आयु के तीन बच्चे भी शामिल हैं। मंगलवार को 107 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। पिछले पांच दिन में 63 की औसत से कोरोना के नए रोगी मिले हैं, जबकि 192 की औसत से लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। पिछले पांच दिन में 962 लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं। अब जिले में कोरोना के एक्टिव रोगियों की संख्या 737 रह गई है। इनमें से दो रोगी स्वास्थ्य केंद्रों में दाखिल हैं। मंगलवार को भी कोरोना का पॉजिटिविटी रेट तीन प्रतिशत रहा है।अब तक जिले में 35687 केस मिल चुके हैं। इनमें से 34305 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। अब तक जिले में 5,56,683 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है। कोरोना से 645 लोगों की मौत हुई है। चार लोगों की मौत कोरोना की तीसरी लहर में हुई है। सोमवार से 15-18 आयुवर्ग के पात्रों का दूसरी डोज का अभियान भी शुरू हो गया है। मंगलवार को 947 पात्रों को कोरोना की दूसरी डोज लगी है। अब तक 48,695 को टीके की पहली डोज लग चुकी है। अब भी 17.5 प्रतिशत पात्रों का टीकाकरण बाकी है। वहीं दूसरी ओर अब तक महज 4297 स्वास्थ्य कर्मचारी व फ्रंटलाइन वर्कर ने प्रिकॉशन डोज ली है। जिले में कुल स्वास्थ्य कर्मचारी व फ्रंटलाइन वर्कर साढ़े 17 हजार हैं। अब जिले में पात्रों की संख्या के मुकाबले 111 प्रतिशत लोगों को टीके की पहली डोज दी है। 70.5 प्रतिशत लोगों का दोनों डोज का कोर्स पूरा हो चुका है। 15-18 आयुवर्ग- 48,695 को पहली डोज 18- 44 आयुवर्ग- 10,65,432 को पहली डोज 18- 44 आयुवर्ग- 6,96,040 को दूसरी डोज प्रिकॉशन डोज- 4297।