करोड़ो के घोटाले के आरोप में नप के निवर्तमान चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
करोड़ो के घोटाले के आरोप में नप के निवर्तमान चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
भिवानी ;- शहर थाना पुलिस ने रसीद घोटाले में नप के निवर्तमान चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व तीन से चार अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। गौरतलब है कि नप के निःवर्तमान चेयरमैन रणसिंह पहले ही चेक घोटाले के आरोप में जेल में बंद है। पुलिस ने यह मामला सुशील वर्मा की शिकायत पर दर्ज किया है। नेट प्रसिद्ध घोटाले में आज उस समय नया मोड़ आ गया जब से थाना पुलिस ने नप निवर्तमान चेयरमैन रण सिंह यादव, वाइस चेयरमैन मामन चंद, पार्षद नरेंद्र सर्राफ व तीन अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस रसीद घोटाले में अब तक रजनीश व हरीश को गिरफ्तार कर चुकी है। गौरतलब है कि भिवानी बचाओ आंदोलन के संयोजक सुशील वर्मा ने नप चेक घोटाले के साथ-साथ रसीद व प्रॉपर्टी का मामला भी उठाया था। चेक घोटाले में पुलिस अब तक रण सिंह यादव सुमित 10 लोगों को गिरफ्तार कर चुके हैं जबकि रसीद घोटाले में 2 को। सुशील वर्मा का कहना है कि रसीद घोटाला 10 करोड़ से भी ज्यादा का है।
एसपी ने बताया कि सुशील वर्मा की शिकायत पर उक्त के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले में पाया गया है कि रसीद बुक की एक कापी की राशि बैंक में जमा नहीं हुई है। इसकी जिम्मेदारी किसकी होती है यह जांच का विषय है जांच के बाद ही उक्त पर कार्रवाई की जाएगी।इधर निवर्तमान वाइस चेयरमैन मामन चंद ने कहा कि रसीद घोटाले में उनका कोई हाथ नहीं है और ना ही उनकी कोई जिम्मेदारी। सुशील केवल राजनीति चमकाने के लिए यह सब कर रहा है।