आज पूर्व लोकसभा सांसद हरिंदर सिंह खालसा ने किसानों के प्रति पार्टी द्वारा बरती गई असंवेदनशीलता के कारण भाजपा से दिया इस्तीफा*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
आज पूर्व लोकसभा सांसद हरिंदर सिंह खालसा ने किसानों के प्रति पार्टी द्वारा बरती गई असंवेदनशीलता के कारण भाजपा से दिया इस्तीफा*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
नई दिल्ली ;- कृषि कानूनों को लेकर भाजपा जहां विरोधियों के निशाने पर है वहीं पार्टी के अंदर भी इस्तीफों का दौर जारी है। आज पूर्व लोकसभा सांसद हरिंदर सिंह खालसा ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफे की वजह किसान आंदोलन के दौरान किसानों के प्रति पार्टी द्वारा बरती गई असंवेदनशीलता को बताया गया है। खालसा मार्च 2019 में भाजपा में शामिल हुए थे। आम आदमी पार्टी से निलंबित खालसा ने साल 1984 में हुए ऑपरेशन ब्लू स्टार और सिख विरोधी दंगे के विरोध में भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) की नौकरी से इस्तीफा दे दिया था। उनको भाजपा के वरिष्ठ नेता स्व. अरुण जेटली ने पार्टी की सदस्यता ग्रहम करवाई ती। खालसा ही वह शख्स थे जिन्होंने उस वक्त अपनी ही पार्टी के सांसद भगवंत मान की शराब पी कर लोकसभा में आने की शिकायत स्पीकर से की थी। फतेहगढ़ साहिब के पूर्व सांसद हरिंदर सिंह खालसा ने तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसानों, उनकी पत्नियों और बच्चों की पीड़ा के प्रति पार्टी नेताओं और सरकार द्वारा दिखाई गई संवेदनहीनता के विरोध में पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। कृषि कानूनों को लेकर दिल्ली बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों को एक महीने से ज्यादा हो गया है, जैसे-जैसे दिन बढ़ रहे हैं किसानों का आंदोलन उग्र हो रहा है।