Saturday, January 4, 2025
Latest:
अपराधकरनालचंडीगढ़देश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतफरीदाबादहरियाणा

हरियाणा के डिप्टी सीएम के कार्यक्रम में तैनात महिला IAS अधिकारी के साथ छेड़छाड़!

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा के डिप्टी सीएम के कार्यक्रम में तैनात महिला IAS अधिकारी के साथ छेड़छाड़!
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
फरीदाबाद ;- डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की रविवार को सेक्टर-15 में हुई चाय पार्टी में फरीदाबाद जिले की महिला आईएएस ऑफिसर के साथ एक युवक ने छेड़छाड़ कर दी।पुलिस ने एक आरोपी को मौके पर ही धर दबोचा। महिला थाना सेंट्रल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी जननायक जनता पार्टी (जजपा) का कार्यकर्ता ही बताया जा रहा है। हालांकि जजपा को शहरी जिला अध्यक्ष अरविंद भारद्वाज को जजपा का कार्यकर्ता होने से इंकार किया है।

यह है मामला,,,,,,,,
रविवार को नरियाला गांव में आयोजित होली मिलन समारोह के बाद सेक्टर 15 ए में एक कार्यकर्ता के घर उप मुख्यमंत्री का स्वागत व चाय पानी का कार्यक्रम था। जिसमें महिला आईएस अधिकारी बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात थी। जानकारी के मुताबिक आरोप इसी दौरान गांव तिगांव निवासी साहिल अधाना ने महिला अफसर के पास से निकलते हुए उन्हें गलत तरीके से छू लिया। महिला अधिकारी ने तुरंत आरोपी की पकड़ लिया। इससे वहां अफरातफरी मच गई। आरोपी ने भागने की कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया। महिला अधिकारी ने युवक की हरकत के बारे में पुलिस कर्मियों को बताया तो उन्होंने युवक को हिरासत में लिया। फिर महिला अधिकारी ने शिकायत दर्ज कराई और युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। सेंट्रल थाना प्रभारी भीम सिंह ने बताया कि आरोपी तिगांव का रहने वाला साहिल अधाना बताया गया है, जिसे गिरफ्तार कर सोमवार को अदालत में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!