सहारनपुर नगर निगम द्वारा टैक्स बकायेदारों पर कार्रवाई, संपत्तियां सील करने की कार्यवाही शुरू*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
सहारनपुर नगर निगम द्वारा टैक्स बकायेदारों पर कार्रवाई, संपत्तियां सील करने की कार्यवाही शुरू*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,
सहारनपुर ;- वसूली लक्ष्य पूरा करने के लिए नगर निगम के राजस्व विभाग ने टैक्स बकायेदारों पर कुर्की व संपत्ति सील की कार्रवाई शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार विभाग की टीम ने छह संपत्तियां सील की। नगरायुक्त ने मार्च के बकाया 12 दिनों में दस करोड़ रुपये वसूली का लक्ष्य रखा है। नगरायुक्त संजय चौहान ने टैक्स वसूली के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। इसके चलते राजस्व विभाग की टीमों ने बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की। लगभग एक दर्जन भवन स्वामियों ने भवन सील की कार्रवाई से बचने के लिए मौके पर करीब पौने चार लाख रुपये जमा कराए।
मुख्य कर निर्धारण अधिकारी संगीता गुप्ता ने बताया कि नगरायुक्त की चेतावनी के बाद जिन बकायेदारों के चेक बाउंस हुए थे, उन्हें एफआईआर दर्ज कराने के नोटिस भेजे गए हैं। कर निर्धारण अधिकारी श्रुति महेश्वरी एवं कर अधीक्षक सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने अंबाला रोड, किशनपुरा एवं चकहरेटी में आधा दर्जन संपत्तियाें को सील कर दिया।
अंबाला रोड पर भवन संख्या 14/37 के भवन स्वामी पर तीन लाख रुपये टैक्स बकाया था, जमा न करने पर भवन सील कर दिया गया। अंबाला रोड पर ही 14/23/2 के भवन स्वामी पर 54 हजार से अधिक, किशनपुरा में भवन संख्या 14/1869 के भवन स्वामी पर करीब 48 हजार, किशनपुरा में ही भवन संख्या 14/1821 पर करीब 59 हजार तथा चकहरेटी में भवन संख्या 3/6738ए के भवन स्वामी पर साढे़ 43 हजार रुपये बकाया था।
उनके द्वारा जमा न करने पर इन सब संपत्तियाें को सील कर दिया गया। कार्रवाई के दौरान प्रवर्तन दल के जवान भी मौजूद रहे।