भोपाल सिंह ने एचएसएससी के नए अध्यक्ष व अन्य ने सदस्य के रूप में ली शपथ*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
भोपाल सिंह ने एचएसएससी के नए अध्यक्ष व अन्य ने सदस्य के रूप में ली शपथ*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज श्री भोपाल सिंह को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) के अध्यक्ष के तौर पर शपथ दिलाई। इस मौके पर शिक्षा मंत्री श्री कंवर पाल भी मौजूद रहे।
आज यहां हरियाणा निवास में आयोजित शपथ-ग्रहण समारोह में श्री भोपाल सिंह ने निष्ठा, पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। इसके उपरांत, आयोग के अध्यक्ष श्री भोपाल सिंह ने नवनियुक्त सदस्यों श्री विजय कुमार, श्री सत्यवान शेरा, श्री विकास दहिया और श्री सचिन जैन को निष्ठा, पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि नए चेयरमैन और सदस्यों से अब यही अपेक्षा है कि सरकार की ओर से भेजी गई पदों की मांग पर आयोग सुचितापूर्ण तरीके से उपयुक्त शेड्यूल बनाकर भर्ती प्रक्रिया को अंजाम दे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में जिस प्रकार से पहले सिस्टम बनाया गया है, उसी प्रकार से आगे भी पारदर्शी और बिना गड़बड़ी के मैरिट पर भर्तियां की जाएंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रुप सी और डी के पदों की भर्ती के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन पोर्टल भी बनाया गया है, जिस पर पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 31 मार्च, 2021 है। इस पोर्टल के लॉन्च होने से युवाओं को केवल एक बार ही पोर्टल पर आवेदन करना है और एक बार ही शुल्क जमा करना है, इससे युवाओं को बड़ी राहत मिली है। उन्होंने कहा कि ग्रुप सी और ग्रुप डी के पदों के लिए अलग-अलग कॉमन पात्रता परीक्षा (सीईटी) होगी। राज्य सरकार द्वारा उठाए गए इन सभी कदमों से न केवल अधिक पारदर्शिता आएगी बल्कि भर्ती प्रक्रिया में भी तेजी आएगी। आठ विषयों में एमए और लॉ डिग्री प्राप्त श्री भोपाल सिंह पिछले छह वर्षों से आयोग के सदस्य के रूप में कार्यरत थे। उन्होंने कहा कि कहा कि पारदर्शी और योग्यता के आधार पर योग्य युवाओं का चयन उनका मुख्य फोकस होगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी. उमाशंकर, सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव विजयेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।