सिपाही पर धोखाधड़ी का केस हुआ दर्ज*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज़,
,,,,,,,,,,,,
सिपाही पर धोखाधड़ी का केस हुआ दर्ज*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
झज्जर ;- झज्जर निवासी अर्जुन पर दसवीं कक्षा का नकली प्रमाण देकर, पुलिस मे भर्ती होने का आरोप लगा है। अर्जुन पर धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है। आरोप है कि सिपाही अर्जुन की जन्मतिथि 4 नवंबर 1986 है। 20 मई 1994 जन्मतिथि का फर्जी प्रमाण पत्र में तैयार करके हरियाणा स्टाफ सलेक्शन कमीशन में सिपाही पद पर नौकरी हासिल की है। 28 दिसंबर को पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई की है।मधुबन थाने के जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर सुखबीर सिंह ने बताया कि आरोपी अर्जुन हरियाणा स्टाफ सलेक्शन कमीशन द्वारा आयोजित पुरुष सिपाही की भर्ती के तहत सफल होकर रंगरूट ट्रेनिंग सेंटर भोंडसी में ट्रेनिंग कर रहा था।
इससे पहले हरियाणा स्टाफ सलेक्शन कमीशन द्वारा ग्रिड सब स्टेशन ऑपरेटर की नौकरी के लिए सफल होकर 30 मार्च 2015 से 04 दिसंबर 2015 तक नौकरी कर चुका है। पुलिस ने जो शिकायत दी है उसमे आरोपी ने जान बूझकर कागजों के साथ छेड़छाड़ की है। गलत प्रमाण पत्र देकर नौकरी गलत तरीके से हासिल की है.