Tuesday, December 31, 2024
Latest:
करनालचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतरेवाड़ीरोहतकसिरसाहरियाणाहिसार

पंजाब & हरियाणा हाइकोर्ट ने पिटीशनर को फटकार लगाते हुए राम रहीम की असली-नकली वाली याचिका की खारिज*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज़,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पंजाब & हरियाणा हाइकोर्ट ने पिटीशनर को फटकार लगाते हुए राम रहीम की असली-नकली वाली याचिका की खारिज*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- डेरा चीफ इन दिनों पैरोेल पर उत्तर प्रदेश के एक आश्रम में रह रहे हैं।
डेरा सच्चा सौदा चीफ राम रहीम के असली-नकली वाली याचिका पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है। सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने कड़ा रुख दिखाया। उन्होंने पिटीशन दायर करने वाले डेरा प्रेमियों को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि यह कोई फिल्म नहीं चल रही है। हाईकोर्ट ऐसे मामलों की सुनवाई के लिए नहीं है। लगता है आपने कोई फिक्शनल मूवी देख ली है। पैरोल पर आया राम रहीम गायब कैसे हो गया?। हाईकोर्ट ने यहां तक कहा कि पिटीशन दाखिल करते वक्त दिमाग का इस्तेमाल करना चाहिए।
असल में चंडीगढ़, पंचकूला और अंबाला के कुछ श्रद्धालुओं ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। जिसमें शक जताया कि उत्तर प्रदेश के बागपत में आश्रम में पहुंचा राम रहीम बहुरूपिया है। जिसके हाव-भाव उनके असली गुरू राम रहीम जैसे नहीं हैं। वहीं डेरा सच्चा सौदा प्रबंधन ने इसे श्रद्धालुओं को गुमराह करने की साजिश करार दिया है। नकली राम रहीम होने के गिनाए कारण
पिटीशन में कहा गया था कि उन्होंने जेल से बाहर आए डेरा प्रमुख में काफी बदलाव देखे हैं। उन्होंने हाल ही में कथित डेरा प्रमुख ने वीडियो जारी की, उन्हें गौर से देखा है। इसमें दिखा कि डेरा प्रमुख का कद एक इंच बढ़ गया है। अंगुलियों की लंबाई और पैरों का साइज भी बढ़ा हुआ है। वीडियो में दिख रहा कि उसके चेहरे और हाथों में मास्किंग थी, जो बदल गई। कुछ दिन पहले उनके कुछ पुराने दोस्त मिले थे। जिन्हें वह पहचान नहीं पाए। इससे साफ है कि वह नकली डेरा प्रमुख है। असली को लेकर उन्होंने गंभीर चिंता जताई है।
असली डेरा प्रमुख को किडनैप किया जा चुका
डेरे के इन श्रद्धालुओं ने कहा कि उन्हें सूत्रों से पता चला कि असली डेरा चीफ को किडनैप करने के बाद नकली को जेल में बिठा दिया गया। इस नकली को अब असली बनाकर डेरे की गद्दी हड़पने की कोशिश की जा रही है। डेरे की गद्दी के लिए असली डेरा प्रमुख को मारा जा चुका है या फिर मार दिया जाएगा। जेल में बंद नकली राम रहीम की जांच होनी चाहिए। डेरा प्रवक्ता बोले- शरारती तत्व डेरा फॉलोअर नहीं
डेरे के प्रवक्ता जितेंद्र कुमार ने कहा कि पिटीशन डालने वाले डेरे के फॉलोअर नहीं हैं । डेरे के श्रद्धालु तो गुरूजी पर पूरा भरोसा करते हैं। शरारती तत्वों की तरफ से गहरी साजिश की जा रही है। प्रशासन को इसकी जांच करनी चाहिए। वह किसके हाथ की कठपुतली बने हैं। डेरा सच्चा सौदा के मुखी राम रहीम के नकली होने के आरोप निराधार हैं। वह उत्तर प्रदेश के आश्रम में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!