पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर गंगवा ने बताया अप्रैल से शुरू होगी हिसार में हवाई सेवा/ पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन / गंगवा ने साधा कांग्रेस MP पर निशाना*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर गंगवा ने बताया अप्रैल से शुरू होगी हिसार में हवाई सेवा/ पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन / गंगवा ने साधा कांग्रेस MP पर निशाना*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हिसार ;- जन स्वास्थ्य मंत्री रणबीर गंगवा ने घोषणा की है कि अप्रैल माह में हिसार से हवाई सेवाएं शुरू की जाएंगी। इस महत्वाकांक्षी परियोजना का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि हिसार एयरपोर्ट का लाइसेंस मिल चुका है और अन्य सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। गंगवा ने कांग्रेस सांसद जयप्रकाश की ओर से हिसार एयरपोर्ट को लेकर की जा रही बयानबाजी को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा, “जयप्रकाश को स्पष्ट करना चाहिए कि वे हिसार में एयरपोर्ट चाहते हैं या नहीं। एक तरफ वे हिसार के सांसद हैं और दूसरी तरफ एयरपोर्ट को लेकर गुमराह करने वाली बयानबाजी कर रहे हैं।” गंगवा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष को लोकतंत्र में रचनात्मक भूमिका निभानी चाहिए, लेकिन हरियाणा में कांग्रेस पार्टी यह भूमिका निभाने में विफल रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार की आलोचना में इतनी डूब गई है कि अब विकास कार्यों का भी विरोध करने लगी है।