गब्बर के खोफ से घबराय रेलवे अधिकारी /DRM के मीटिंग में न आने से डीसीएम पर भड़के विज*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
गब्बर के खोफ से घबराय रेलवे अधिकारी /DRM के मीटिंग में न आने से डीसीएम पर भड़के विज*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,
अम्बाला ;- हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने रेलवे अधिकारी को हड़काते हुए कहा हम कभी कभी मीटिंग बुलाते हैं। उसमें अधिकारी न आए तो गलत बात है। मंत्री ने कहा क्या उन्हें आने मीटिंग आने में शर्म आती है। पूरे मामला यह है कि हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने शनिवार को विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली। इसमें अंबाला रेलवे मंडल के डिविजनल रेलवे मैनेजर DRM विनोद भाटिया के न पहुंचने पर विज भड़क गए। DRM के स्थान पर पहुंचे डिविजनल कॉमर्शियल मैनेजर को गब्बर ने खूब खरीखोटी सुनाई।