करनालखेलचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

पीजीआई चंडीगढ़ में बड़ी संख्या में टली सर्जरी / ऑपरेशन थिएटरो में पानी नही पहुचने पर मरीजों की बढ़ी परेशानी!*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पीजीआई चंडीगढ़ में बड़ी संख्या में टली सर्जरी / ऑपरेशन थिएटरो में पानी नही पहुचने पर मरीजों की बढ़ी परेशानी!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चंडीगढ़ पीजीआई के नेहरू अस्पताल में वीरवार को पानी की सप्लाई अचानक बंद हो गई। नेहरू अस्पताल के करीब 80 ऑपरेशन थिएटरों में पानी नहीं पहुंचा। ओटी पूरा दिन बंद रहे। इससे यहां रोजाना होने वाली 250 से अधिक सर्जरी टालनी पड़ी। उधर, रूटीन सर्जरी नहीं हो पाने से पीजीआई पर 250 सर्जरी का बोझ और बढ़ गया है जबकि पीजीआई में पहले से ही सर्जरी की लंबी तारीख और पेंडेंसी बनी हुई है। अस्पताल में जिन मरीजों को पहले से भर्ती कर सर्जरी की तारीख दी गई थी, उन्हें सुबह ही सूचित कर दिया गया कि अब नई तारीख अगली ओपीडी से मिलेगी। दूर-दराज से आए मरीज और उनके परिजन दिनभर इंतजार करते रहे। कई जगह डॉक्टरों और परिजनों के बीच कहा-सुनी भी हुई। मरीज रो-रोकर अपना दर्द सुना रहे थे लेकिन उनका दर्द कम करने में पीजीआई के डॉक्टर असमर्थ नजर आए। नेहरू अस्पताल के नीचे से गुजरने वाली पुरानी पाइप लाइन अचानक ध्वस्त हो गई। पीजीआई के चीफ इंजीनियर के अनुसार मरम्मत कार्य बुधवार को छुट्टी के दिन शुरू किया गया था ताकि इलाज प्रभावित न हो लेकिन पाइप लाइन में लीकेज और गहरी दरारें मिलने के कारण काम वीरवार तक खिंच गया। फायर लाइन जोड़कर टंकियों को भरने की कोशिश की गई लेकिन पर्याप्त सप्लाई बहाल नहीं हो सकी। बिना पानी ओटी की स्टरलाइजेशन, उपकरण सफाई, हैंड स्क्रबिंग और कूलिंग सिस्टम संभव नहीं था, इसलिए सर्जरी रोकनी पड़ी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!