हिसार एयरपोर्ट पर वायुसेना के 2 फाइटर प्लेन उतरे, दिन भर प्रशिक्षण के बाद लौटे*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हिसार एयरपोर्ट पर वायुसेना के 2 फाइटर प्लेन उतरे, दिन भर प्रशिक्षण के बाद लौटे*
,,,,,,,,,,,,,,,,
हिसार ;- महाराजा अग्रसेन हिसार एयरपोर्ट पर बुधवार को 2 सुखाई लड़ाकू विमान उतारे गए। भारतीय कयुसेना की सिरसा एयर स्टेशन से पहुंचे दल ने दिन भर यहां प्रशिक्षण लिया। शाम करीब 4 बजे के आसपास दोनों लड़ाकू विमान वापस लौट गए। एयरपोर्ट से जुड़े सूत्रों का कहना है कि लड़ाकू विमान सिरसा एयरफोर्स के स्टेशन की तरफ वापस उड़ान भर गए। अब गुरुवार को वापस आएंगे। सिरमा वायुसेना स्टेशन के ग्रुप कैप्टन रीतम कुमार इस कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे हैं। *सुखोई की खास बात* असल में मुखोई एक रूसी लड़ाकू विमान है।