जींद विधायक के ड्राइवर को ट्रैफिक नियम समझाना इंस्पेक्टर को ही पड़ गया महँगा, इंस्पेक्टर का ही करवा दिया मेडिकल टेस्ट*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
जींद विधायक के ड्राइवर को ट्रैफिक नियम समझाना इंस्पेक्टर को ही पड़ गया महँगा, इंस्पेक्टर का ही करवा दिया मेडिकल टेस्ट*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
जींद ;-स्थानीय विधायक डॉ कृष्ण मिड्ढा के गाड़ी चालक के साथ ट्रैफिक इंस्पेक्टर को पंगा लेना इतना महंगा पड़ गया। जिसके बाद इंस्पेक्टर का ही मेडिकल करवा दिया गया। अब मेडिकल रिपोर्ट आने का इंतजार है। इस मामले में सिटी ट्रैफिक थाना प्रभारी इंस्पेक्टर चरणजीत सिंह का कहना है कि विधायक की गाड़ी को गलत साइड में पार्किंग किया गया था। उस वक्त गाड़ी स्टार्ट थी, तो चालक को गलत पार्किंग और सील बेल्ट लगाने की नसीहत दी थी। वहीं, विधायक ने सिटी ट्रैफिक इंस्पेक्टर पर नशे में होने तथा पूर्व में भी इंस्पेक्टर के खिलाफ शिकायत मिलने का आरोप लगाया। सैंपल रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो सकेगा कि सिटी ट्रैफिक इंस्पेक्टर नशे के हालात में था या नहीं। फिलहाल रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। दरअसल आज रजवाहा संख्या सात रोहतक रोड रेलवे लाइन के साथ निजी होटल का उद्घाटन करने के लिए भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला, स्थानीय विधायक डा. कृष्ण मिढा गए हुए थे। ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर सिटी ट्रैफिक प्रभारी निरीक्षक चरणजीत सिंह भी गए हुए थे। होटल के बाहर विधायक डा. कृष्ण मिढ़ा की गाड़ी खड़ी हुई थी। चरणजीत सिंह विधायक के चालक के पास पहुंचे और गाड़ी को रॉंग साइड में खड़ा होने तथा सीट बेल्ट न लगी होने के बारे में नसीहत दी। इसी बात को लेकर चालक के साथ निरीक्षक चरणजीत सिंह की कहासुनी हो गई। इसी बीच किसी व्यक्ति ने निरीक्षक चरणजीत सिंह के नशे में होने की शिकायत पुलिस अधिकारियों से की। जिस पर डीएसपी धर्मबीर खर्ब निरीक्षक चरणजीत सिंह को लेकर सामान्य अस्पताल में पहुंचे और उनका मेडिकल करवाया गया। जिसमें ब्लड के सैंपल लिए गए। चरणजीत सिंह ने आरोप लगाया कि विधायक द्वारा उसे धमकी दी जा रही है। बिहार भेजने की बात कही जा रही है लेकिन वे अपनी ड्यूटी को निष्ठापूर्वक कर रहे हैं। उन्होंने कहा ईमानदारी से डयूटी करने का अंजाम चाहे कुछ मिले।