पूर्व इनकम टैक्स कमिश्नर के घर सीबीआई का छापा, लाखों रुपए की घड़िया जेवरात आदि बरामद*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,
पूर्व इनकम टैक्स कमिश्नर के घर सीबीआई का छापा, लाखों रुपए की घड़िया जेवरात आदि बरामद*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
नई दिल्ली :- केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पूर्व आयकर आयुक्त संजय कुमार श्रीवास्तव के उत्तर प्रदेश में नोएडा स्थित आवास और कार्यालय पर छापेमारी की है। सीबीआई के सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि श्रीवास्तव के खिलाफ ठगी, धोखाधड़ी और अनुचित लाभ हासिल करने का आरोप है।
इसी के मद्देनजर सीबीआई ने श्रीवास्तव के खिलाफ मामला दर्ज किया है और छापेमारी की है। सूत्रों के अनसार, घर और दफ्तर पर की गई छापेमारी में काफी दस्तावेज तथा इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य भी बरामद हुए हैं। इस दौरान सीबीआई को करीब दो करोड़ 47 लाख के आभूषण, 16 लाख 44 हजार रुपये नकद और 10 लाख की घडिय़ां भी मिली है। श्रीवास्तव और परिवार के बैंक खातों में एक करोड़ 30 लाख रुपये पाए गए हैं। सीबीआई अधिकारी सम्पत्तियों से संबंधित दस्तावेज एवं अन्य साक्ष्यों की जांच कर रहे हैं। छापे में श्रीवास्तव के बैंक लॉकर्स होने की बात भी सामने आई है। भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के अधिकारी श्रीवास्तव उन कई आयकर अधिकारियों में शामिल थे, जिन्हें सरकार ने हाल ही में अनिवार्य रूप से सेवानिवृत्त कर दिया था। गौरतलब है कि श्रीवास्तव जब नोएडा में आयकर आयुक्त (प्रथम अपील) के पद पर तैनात थे तब उनके पास द्वितीय अपील का अतिरिक्त प्रभार भी था। उनके खिलाफ आरोप है कि इन्होंने गत माह आयकर से संबंधित 104 को पिछली तारीख के (दिसंबर 2018) आदेश के रूप में दिखाया था। इनमें से 13 आदेश ऐसे थे, जिन पर उनका अधिकार क्षेत्र ही नहीं था।