Tuesday, December 31, 2024
Latest:
गुजरातचंडीगढ़देश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतहरियाणा

मोदी के सांसद हुए बे लगाम, जगह जगह दिखा रहे हैं अपनी तानाशाही व गुंडागर्दी!

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,
मोदी के सांसद हुए बे लगाम, जगह जगह दिखा रहे हैं अपनी तानाशाही व गुंडागर्दी!
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
नई दिल्ली :- मोदी सरकार के सांसदों और विधायकों का घमंड उनके सिर चढ़कर बोल रहा है। उनको ना मोदी की लोकप्रियता से कुछ लेना देना है और ना ही मोदी सरकार से। इसी तरह मोदी सरकार-2 भले ही यह ढंका पीटती घूम रही हो कि उनके नेता वीआईपी कल्चर से बिल्कुल दूर हैं और बड़ा ही सभ्य व्यवहार रखते हैं लेकिन ये सब हवाओं की बाते हैं, जमीनी सच्चाई तो कुछ और ही है। जिनसे शायद पीएम मोदी रूबरू नहीं हैं। लोकसभा चुनाव-2019 में जीत के बाद अबतक मोदी सरकार के कई नेताओं की गिरी हुई हरकतें सामने आ चुकी हैं| देश की जनता भले ही पीएम मोदी की बात मान ले लेकिन बीजेपी के नेताओं पर उनकी बात का कोई असर नहीं होने वाला है|बीजेपी के नेता, सांसद और विधायक सिर्फ नरेंद्र मोदी के नाम पर जीत जाना चाहते हैं लेकिन उनकी बातों को मानना नहीं चाहते। इसका जीता जगाता दृश्य आगरा में देखने को मिला है| जहां इटावा से बीजेपी सांसद रामशंकर कठेरिया के समर्थकों ने टोल टैक्स मांगने पर टोलकर्मियों को पीट-पीटकर घायल कर दिया|साथ ही बीजेपी सांसद पर भी मारपीट का आरोप लगा है। जानकारी के मुताबिक आगरा इनर रिंग रोड स्थित रहनकला टोल पर मारपीट हुई है।
बताया जाता है कि सांसद के साथ तीन गाड़ियां थीं। जिनको टोल प्लाजा से गुजरना था| अब सामान्य सी बात है कि टोल प्लाज़ा से गुजरोगे तो टोल तो भरना ही पड़ेगा| इसी के चलते विवाद शुरू हुआ। गाड़ियों का टोल न भरने पर जब टोलकर्मियों ने जब इसका विरोध किया तो सांसद के समर्थकों ने 2 राउंड फायरिंग कर दी और मारपीट करने लगे। जिसमे 4 टोलकर्मी और बाउंसर घायल हो गए। यह पूरा मामला वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया|जिसकी कि एक वीडियो भी वायरल हो रही है|सुबह चार बजे की घटना बताई जा रही है। बताते हैं कि शंकर कठेरिया का विवादों से पुराना नाता रहा है|यह कोई पहला मामला नहीं है जब उनके ऊपर मारपीट का आरोप लगा है|इससे पहले इटावा में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान वह दरोगा से मारपीट कर चुके हैं|आगरा में सांसद रहते हुए भी दबंगई की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं| टोल अधिकारियों ने थाना त्मादपुर में शिकायत की है|टोलकर्मियों ने सांसद पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!