सहारनपुर में विकास प्राधिकरण की टीम ने चार अवैध काॅलोनियों में किया ध्वस्त*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
सहारनपुर में विकास प्राधिकरण की टीम ने चार अवैध काॅलोनियों में किया ध्वस्त*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
सहारनपुर ;- अवैध काॅलोनियों के विरुद्ध चल रहा विकास प्राधिकरण का अभियान लगातार जारी है। सोमवार को प्राधिकरण की टीम ने बुलडोजर की सहायता से करीब 57 बीघा क्षेत्रफल वाली चार अवैध काॅलोनियों में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि सोमवार को अवैध रूप से विकसित की जा रही चार काॅलोनियों में बुलडोजर की सहायता से ध्वस्तीकरण किया गया। इनमें खाताखेड़ी के पीछे दरा कोटतला में लगभग साढ़े छह बीघा भूमि पर निशानदेही कर अवैध उप विभाजित भाग पर दो भूखंडों में फाउंडेशन/निर्माण कार्य, खाताखेड़ी में ही करीब तीन से चार बीघा भूमि में अवैध भू-विभाजन करने के लिए निशानदेही की जा रही थी। खाताखेड़ी मेन रोड के पास लगभग 22 बीघा भूमि में अवैध प्लाटिंग के लिए चूने से निशानदेही की जा रही थी। इसके अलावा कलसिया रोड के पास लगभग 25 बीघा भूमि में दो कच्ची सड़क बनाकर काॅलोनी काटने के कार्य किया जा रहा था। विकास प्राधिकरण की टीम ने बुलडोजर की सहायता से अवैध काॅलोनियों में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। उन्होंने कहा कि अवैध काॅलोनियों और अवैध निर्माणों के विरुद्ध विकास प्राधिकरण की कार्रवाई जारी रहेगी। इस दौरान अवर अभियंता शमीम अख्तर, मेट मदनपाल, अमरनाथ, लाल बहादुर, विजय बिष्ट आदि मौजूद रहे।