Monday, December 23, 2024
Latest:
चंडीगढ़देश-विदेशहरियाणा

विश्व चैंपियन मैरीकॉम ने छठी बार जीता विश्व विजेता का खिताब*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज़,
,,,,,,,,,,,,,,
विश्व चैंपियन मैरीकॉम ने छठी बार जीता विश्व विजेता का खिताब*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
नई दिल्ली :- भारत की दिग्गज खिलाड़ी एमसी मैरी कॉम ने शनिवार को आईबा महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के10वें संस्करण में 48 किलोग्राम भारवर्ग का खिताब अपने नाम कर लिया। मैरी कॉम ने फाइनल में यूक्रेन की हना ओखोटा को 5-0 से मात देते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। मैरी कॉम का यह छठा विश्व चैम्पियनशिप खिताब है तो वहीं विश्व चैम्पियनशिप में कुल आठवां पदक अपने नाम किया है। 35 वर्षीय सुपर मॉम मैरी ने यह मुकाबला जजों के सर्वसम्मत फैसले से जीता और जीत के बाद उन्होंने अपने प्रशंसकों का धन्यवाद किया जो भारी संख्या में आईजी स्टेडियम के केडी जाधव हाल में मौजूद थे। पूरे स्टेडियम में तिरंगा लहरा रहा था।

मैच के पहले राऊंड से ही मैरी हावी रहीं। रिंग में उतरते ही वह विपक्षी पर मुक्के बरसाने लगीं। हालांकि, अधिक आक्रामकता की वजह से एक बार वह हेन्ना के साथ ही रिंग में गिर गईं, लेकिन उठते ही उन्होंने एक बार फिर विपक्षी पर मुक्के बरसाने शुरू कर दिए। मैरी ने विपक्षी को राइट हुक से एक के बाद एक कई पंच लगाते हुए दबाव बनाया। दूसरे राउंड ने मैरी ने न केवल बेहतरीन फाइट की बल्कि डिफेंस पर भी मजबूत हाथ बनाए रखा। आखिरी राउंड में मैरी कॉम पहले से कहीं अधिक आक्रामक दिखीं। उन्होंने विपक्षी को कभी भी खुद पर हावी नहीं होने दिया और खुद की जीत पक्की की। आंखों में आंसू लिए मैरी ने सभी का अभिवादन किया आैर जीत के बाद मैरी अधिक भावुक हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!