सीएम नायब सैनी ने मंत्री कृष्ण बेदी के सुझाव पर सफाई कर्मियों के खोले उन्नति के दरवाजे*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
सीएम नायब सैनी ने मंत्री कृष्ण बेदी के सुझाव पर सफाई कर्मियों के खोले उन्नति के दरवाजे*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
जींद ;- हरियाणा के जींद में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले किए गए अनुसूचित जातियों के वर्गीकरण के वादे को उन्होंने पूरा कर दिखाया है। यह डीएससी समाज की सबसे बड़ी मांग थी। इसी समाज के सहयोग से प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बन पाई है। मुख्यमंत्री रविवार को एकलव्य स्टेडियम में आयोजित महर्षि वाल्मीकि समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने प्रदेशभर के सफाईकर्मियों के वेतन में बढ़ोतरी की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि फिलहाल सफाईकर्मियों को लगभग 16 से 17 हजार रुपये वेतन मिलता है। अब उनको 26 हजार रुपये मासिक वेतन मिलेगा। काम के दौरान सफाईकर्मी की किसी भी परिस्थिति में मृत्यु होने पर परिवार को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
*सफाई मित्रों को दिए जाएंगे 50 प्रतिशत सफाई के ठेके*
सरकारी सेवाओं, सीधी भर्ती में आरक्षित 20 प्रतिशत कोटे में से 10 प्रतिशत कोटा अनुसूचित जातियों के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित किया गया है। यदि वंचित अनुसूचित जातियों के उपयुक्त उम्मीदवार नही हैं तो शेष रिक्त पदों को अन्य अनुसूचित जातियों के उम्मीदवारों से भरा जाएगा। यदि उनमें भी उपयुक्त नहीं हैं तो शेष फिर वंचित जातियों के उम्मीदवारों पर ही विचार किया जाएगा। इससे पहले अनुसूचित जातियों को प्रथम व द्वितीय श्रेणी में डेढ़ प्रतिशत आरक्षण दिया है। प्रदेश में 50 प्रतिशत सफाई ठेके सफाई मित्रों व उनके समूहों को ही दिए जाएंगे, उससे बाहर नही जाएंगे। सफाईकर्मियों के हितों की रक्षा के लिए हरियाणा राज्य सफाई कर्मचारी आयोग का गठन भी किया है।