हरियाणा के सोनीपत पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति कोविंद, बोले- पूरे विश्व के स्वास्थ्य की कामना करता है भारत*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा के सोनीपत पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति कोविंद, बोले- पूरे विश्व के स्वास्थ्य की कामना करता है भारत*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
सोनीपत ;- हरियाणा के सोनीपत में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि भारत पूरे विश्व के स्वास्थ्य की कामना करता है। निरोगी होना सौभाग्य की बात है। स्वस्थ रहने से ही सभी काम अच्छे होते हैं। सरकार के साथ-साथ सामाजिक संगठनों की भी जिम्मेदारी होती है कि वह जनता को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराए। जिससे किसी बीमारी से ग्रस्त होने पर पीड़ित को बेहतर उपचार मिल सके।
वह रविवार को कुंडली में कुंडली में हार्ट एंड कैंसर अस्पताल की आधारशिला रखने के बाद बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि यह अच्छी पहल है। साथ ही उन्होंने सभी को सबसे पहले नवरात्र की बधाई और महाराजा अग्रसेन जयंती पर शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि हृदय और कैंसर की बीमारी से प्रतिवर्ष लाखों लोग प्रभावित हो रहे हैं। दोनों बीमारियों का समय पर उपचार देकर लोगों की जान बचाई जा सकती है। कोई भी अस्पताल केवल बिल्डिंग बनाने से नहीं बनता, वहां स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर किया जाना चाहिए। मानव को सादा जीवन उच्च विचार की धारणा को अपनाना होगा। लग्जरी लाइफ स्टाइल को त्याग कर भी बीमारियों से बचा जा सकता है।