Tuesday, July 2, 2024
Latest:
करनालखेलचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

रिश्वत केस में रिमांड खत्म होने के बाद हरियाणा के आईएएस जयवीर आर्य को भेजा जेल*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
रिश्वत केस में रिमांड खत्म होने के बाद हरियाणा के आईएएस जयवीर आर्य को भेजा जेल*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ ;- हरियाणा के करनाल में रिश्वत के मामले में आईएएस अफसर समेत दो लोगों को एंटी करप्शन ब्यूरो ने गिरफ्तार किया। रिमांड पूरा होन के बाद आईएएस अफसर जयवीर आर्य को पुलिस ने कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। इस मामले में आईएएस अफसर से तीन लाख रुपये बरामद किए जा चुके हैं। मामले में जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है। बता दें कि रविवार को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इंस्पेक्टर सचिन कुमार ने बताया कि इस मामले में अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जिन्हें रिमांड के बाद जेल भेज दिया गया है। पूछताछ में बताया कि रिमांड के दौरान आरोपी आईएएस जयदीप आर्य को एंटी करप्शन की टीम देहरादून ले गई। जहां पर टीम ने साक्ष्य जुटाए। एसीबी को यहां पर एक होटल से दो लाख रुपये बरामद करने थे। पूछताछ में आईएएस अधिकारी ने बताया कि यहां पर पांच लाख रुपये की डिमांड शिकायतकर्ता से की कई थी, मगर बाद में तीन लाख रुपये में सहमति हुई। टीम ने तीन लाख रुपये मौके से बरामद किए है।
बताते हैं कि एंटी करप्शन ब्यूरो ने हरियाणा वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन के एमडी आईएएस जयवीर आर्य को 11 अक्तूबर को पंचकूला से गिरफ्तार किया था। एमडी ने एक महिला मैनेजर से ट्रांसफर के लिए तीन लाख रुपये की रिश्वत ली थी। इस मामले में बिचौलिए की भूमिका में विभाग के एक जिला प्रबंधक को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। वेयर हाउसिंग में जिला प्रबंधक (DM) पद पर तैनात रिंकू हुड्डा से तैनाती के बदले आईएएस अधिकारी ने रिश्वत मांगी थी। इसकी शिकायत हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो में दी। ब्यूरो ने एक आरोपी को हिरासत में लिया। पूछताछ में एमडी का नाम सामने आया। उसके बाद एसीबी ने एमडी जयवीर को फोन कराया। फोन पर जयवीर से कहा कि डिमांड पूरी कर दी गई है। रिश्वत के मामले में आईएएस अधिकारी जयवीर सिंह के अलावा निजी व्यक्ति मनीष शर्मा, हरियाणा वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन पानीपत के संदीप घनघस और कॉनफेड के जनरल मैनेजर राजेश बंसल के खिलाफ ट्रांसफर-पोस्टिंग में रिश्वत लेने के मामले केस दर्ज किया है। इस मामले की जांच एसआईटी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!