अपराधकरनालकारोबारगुड़गाँवचंडीगढ़चरखी दादरीजिंदझज्जरदेश-विदेशनारनौलनूँहपंचकुलापंजाबपलवलपानीपतफरीदाबादभिवानीमहेंद्रगढ़यमुनानगरराज्यरेवाड़ीरोहतकसिरसासोनीपतस्वास्थ्यहरियाणाहिसार

*हरियाणा के सैनिक अर्ध सैनिक मंत्री ओपी यादव ने CM से अपील करते हुए कहा/ नूह घटना के उपद्रवियों को सख्त से सख्त सजा दें तांकि भविष्य में दूबारा कोई ऐसा दुस्साहस न कर सके/यादव ने भाईचारा बनाये रखने के लिए दोनो पक्षो से की अपील*

*राणा ओबराय*
*राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
*हरियाणा के सैनिक अर्ध सैनिक मंत्री ओपी यादव ने CM से अपील करते हुए कहा/ नूह घटना के उपद्रवियों को सख्त से सख्त सजा दें तांकि भविष्य में दूबारा कोई ऐसा दुस्साहस न कर सके/यादव ने भाईचारा बनाये रखने के लिए दोनो पक्षो से की अपील*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- हरियाणा के सैनिक अर्ध सैनिक राज्यमंत्री ओपी यादव ने नूह में हुई हिंसा की घटना पर कहा यह देश विरोधियों द्वारा रचा कोई बड़ा षडयंत्र है। जिसमे हिन्दू और मुसलमानों को आपस में लड़ाने का प्रयास किया गया है। मंत्री यादव ने दोनों पक्षो से अपील करते हुए कहा हिन्दू एवं मुसलमान समाज आपसी भाईचारा बना कर रखे और षड्यन्त्रकारीयो को उनके मकसद में कामयाब न होने दें। उन्होंने खट्टर सरकार से अपील करते हुए कहा उपद्रवियों को सख्त से सख्त सजा दें तांकि भविष्य में दूबारा कोई ऐसा करने का दुस्साहस न कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!