करनालचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

लंबी जद्दोजहद के बाद पंजाब यूनिवर्सिटी के VC ने दिया इस्तीफा:उपराष्ट्रपति ने किया मंजूर, डीन रेणु विज को मिला VC का चार्ज*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
लंबी जद्दोजहद के बाद पंजाब यूनिवर्सिटी के VC ने दिया इस्तीफा:उपराष्ट्रपति ने किया मंजूर, डीन रेणु विज को मिला VC का चार्ज*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ ;- पंजाब यूनिवर्सिटी (PU) के वाइस चांसलर (VC) प्रोफेसर राज कुमार ने इस्तीफा दे दिया है। उनकी जगह DUI(डीन ऑफ यूनिवर्सिटी इंस्ट्रक्शन) रेणु विज को आज 16 जनवरी से ऑफिशिएटिंग VC बनाया गया है। वहीं जानकारी के मुताबिक, यूनिवर्सिटी के चांसलर एवं उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने VC का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।
प्रोफेसर राज कुमार का इस्तीफा चांसलर जगदीप धनखड़ द्वारा मंजूर किए जाने और रेणु विज को ऑफिशिएटिंग VC बनाए जाने का एडिशनल एडवोकेट जनरल एवं सीनेटर सत्य पाल जैन ने स्वागत किया है। 23 जुलाई, 2018 को प्रोफेसर राज कुमार की VC के रूप में नियुक्ति हुई थी। इसके बाद 23 जुलाई, 2021 को उनका कार्यकाल आगे 3 साल के लिए बढ़ा दिया गया था।

पिछले साल फरवरी में स्टूडेंट यूनियंस ने अपनी मांगों को लेकर तत्कालीन VC प्रोफेसर राज कुमार का पुतला फूंका था।
पिछले साल फरवरी में स्टूडेंट यूनियंस ने अपनी मांगों को लेकर तत्कालीन VC प्रोफेसर राज कुमार का पुतला फूंका था।
प्रोफेसर राज कुमार का अभी लगभग डेढ़ साल का कार्यकाल बचा हुआ था। इसी बीच उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया है। जानकारी के मुताबिक, बीती 10 जनवरी को प्रोफेसर राज कुमार ने इस्तीफा सौंपा था। जिसे चांसलर ने स्वीकार कर लिया। बता दें कि अपने कार्यकाल के अंतिम समय में उनके साथ काफी विवाद भी जुड़ गए थे।
पिछले वर्ष दिसंबर में पंजाब यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन(PUTA) ने यूनिवर्सिटी में कथित भ्रष्टाचार को लेकर चांसलर को भी लिखा था। मामले में स्वतंत्र जांच की मांग की गई थी। आरोप लगाए गए थे कि यूनिवर्सिटी में कई अहम पदों पर तानाशाही तरीके से नियुक्तियां हुई। वहीं यूनिवर्सिटी में ‘गिफ्ट कल्चर’ को लेकर भी सवाल उठाए गए थे।
यूनिवर्सिटी सीनेटर सत्य पाल जैन ने भी इस मुद्दे पर वाइस चांसलर से स्पष्टीकरण मांगा था। वहीं PUTA ने यूनिवर्सिटी में मल्टी-पर्पस हॉल के निर्माण में कथित घपले को लेकर भी मुद्दा उठाया था। यूनिवर्सिटी केलेंडर के कथित रुप से उल्लंघना कर अपफेयर मींस केसिस(UMC) को छेड़ने का मुद्दा भी उठाया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!