हरियाणा जेजेपी पार्टी के विधायक फड़फड़ा रहे मंत्री बनने की लिए, बीजेपी बन रही है रोड़ा?
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा जेजेपी पार्टी के विधायक फड़फड़ा रहे मंत्री बनने की लिए, बीजेपी बन रही है रोड़ा?
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- हरियाणा मंत्रिमंडल में अभी दो मंत्रीपद रिक्त पड़े है।जिसको लेकर भाजपा व जेजेपी पार्टी के विधायक दिन रात मंत्री बनने के लिए सपने देखते रहते हैं। दोनों पार्टियों के सभी विधायक यह सोच कर उत्साहित रहते हैं कि शायद मेरा नम्बर भी लग सकता है। जब से डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने मुख्यमंत्री को मंत्री बनाने के लिए जेजेपी के विधायक का नाम सौंपकर मीडिया को इसकी जानकारी दी थी तब से जेजेपी के विधायक मंत्री पद पाने को तड़फ रहे हैं! निजी जानकारी के अनुसार जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला कई बार भाजपा और उनके बड़े नेताओं को अपनी इच्छा के बारे अवगत करा चुके हैं परन्तु मुख्यमंत्री खट्टर व भाजपा का शीर्ष नेतृत्व हर बार उनको शायद मीठी गोली देकर टाल देता है? जेजेपी की तरफ से मन्त्री पद पाने वालो में मुख्य रूप से देवेंद्र बबली व अमरजीत ढांडा का नाम आगे आ रहा है। देवेंद्र बबली ने भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला को सबसे ज्यादा अंतर से हराया था और वह मंत्री पद के ज्यादा दावेदार माने जाते है परन्तु पार्टी के खिलाफ उनकी मुखर छवि ही उनके रास्ते का रोड़ा बन सकती है! यदि विधायक अमरजीत की बात करें तो वह पार्टी के प्रति वफादार हैं इसलिये वह मंत्री पद पाने के सशक्त दावेदार है? ऐसा सुनने में आ रहा है कि जेजेपी अपने विधायक को मंत्री बनाने के लिए पूरा जोर लगा रही है परन्तु भाजपा हरियाणा में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के बाद ही मंत्रिमंडल में हेरफेर करना चाहती है! इसलिये मंत्रियों का बनना अधर में लटका हुआ है।! एक बात तो साफ है यदि शीघ्र ही जेजेपी के विधायकों को मंत्री एवं चेयरमैन के पद नही मिले तो जेजेपी पार्टी को इसका बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है?