Sunday, June 30, 2024
Latest:
आंध्र प्रदेशउड़ीसाउत्तर प्रदेशउत्तराखंडकरनालकर्नाटककारोबारकुरुक्षेत्रकैथलखेलचंडीगढ़जिंदजॉब करियरज्योतिषझज्जरझारखण्डदेश-विदेशनारनौलपंचकुलापंजाबपलवलपानीपतफ़तेहाबादफरीदाबादफैशनभिवानीमनोरंजनयमुना नगरयमुनानगरशिक्षाहरियाणाहिमाचल प्रदेश

लैंड स्लाइडिंग के कारण शिमला-चंडीगढ़ मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध, TTR के पास सड़क का करीब 40 मीटर हिस्सा धंसा!*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
लैंड स्लाइडिंग के कारण शिमला-चंडीगढ़ मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध, TTR के पास सड़क का करीब 40 मीटर हिस्सा धंसा!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़/शिमला ;- सोलन के टिंबर ट्रेल के पास शिमला चंडीगढ़ मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है। TTR के पास सड़क का करीब 40 मीटर हिस्सा धंस गया है। इससे सड़क के जल्द बहाल होने की उम्मीद काफी कम है।
*NH बंद होने के बाद यातायात को वैकल्पिक सड़क*
यात्रियों के लिए मार्ग जंगेशू-कसौली होते डायवर्ट किया गया है। इससे जंगेशू-कसौली सड़क पर भी ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो गई है। एनएच बंद होने के बाद लोगों को अब परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
हाईवे के बंद होने से सेब की फसल पर भी संकट मंडरा रहा है, क्योंकि सेब ढुलाई में बड़े-बड़े ट्राले इस्तेमाल किए जाते हैं। अल्टरनेटिव सड़क से ट्राले आने में मुश्किल हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!