सांसद दुष्यंत चौटाला का बीजेपी में आने पर स्वागत है ;- मंत्री अनिल विज
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज़,
,,,,,,,,,,,,,,,
सांसद दुष्यंत चौटाला का बीजेपी में आने पर स्वागत है ;- मंत्री अनिल विज
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- सांसद दुष्यंत चौटाला और उनके छोटे भाई दिग्विजय चौटाला को इनेलो से निष्कासित किए जाने के बाद अब चौटाला परिवार की राजनीतिक जंग सड़क पर है. दुष्यंत चौटाला के समर्थकों की भीड़ उनके घर सिरसा पहुंची। लेकिन दुष्यंत चौटाला ने अपने पत्ते नहीं खोले. उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा कि उनको अभी निष्कासन का लेटर नहीं मिला है. लेटर मिलने के बाद ही कुछ कहेंगे.
दुष्यंत और दिग्विजय के निष्कासन के बाद पार्टी में उथल-पुथल जारी है. कई जिलों से इनेलो नेताओं ने दुष्यंत के समर्थन में इस्तीफा दिया। दूसरी तरफ इनेलो नेता अभय चौटाला ने कैथल में रोड शो के जरिए अपना शक्ति प्रदर्शन किया, इसके बाद वहां रैली की. इस रैली से दुष्यंत चौटाला समर्थक दूर रहे लेकिन दुष्यंत के समर्थन में पार्टी छोड़ने वाले नेताओं पर अभय चौटाला ने तीखा प्रहार किया.पार्टी छोड़ने वाले पार्टी नेताओं को अभय चौटाला पेड कार्यकर्ता बता रहे हैं। वहीं सूबे के मुखिया की मानें तो इनेलो को कई विधायक उनके संपर्क में है. कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने तो ये कह दिया कि दुष्यंत अगर बीजेपी में आते हैं तो उनका स्वागत है.सच्चाई क्या है ये तो वक्त ही बताएगा लेकिन दुष्यंत खेमे ने अभी अपने पत्ते नहीं खोले है. क्योंकि दुष्यंत और दग्विजय के पिता डॉ. अजय चौटाला 5 नवंबर को पेरोल पर तिहाड़ जेल से बाहर आ रहे हैं, जिसके बाद आगे की रणनीति का खुलासा होगा।