करनालगुड़गाँवचंडीगढ़जिंददेश-विदेशनारनौलपंचकुलापंजाबपलवलपानीपतफरीदाबादभिवानीमनोरंजनराज्यहरियाणा

जी-20 की मेजबानी से हरियाणा CM का बढ़ा रुतबा, खट्टर बोले सफल आयोजन से गौरवान्वित हुआ हरियाणा*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
जी-20 की मेजबानी से हरियाणा CM का बढ़ा रुतबा,
खट्टर बोले सफल आयोजन से गौरवान्वित हुआ हरियाणा*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
गुरुग्राम :-मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा जी-20 के शिखर सम्मेलनों की मेजबानी से हरियाणा गौरवान्वित है। प्रदेश बेहतर आयोजन कर देश को भी गौरवान्वित कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत जी-20 की अध्यक्षता कर रहा है। हरियाणा में जी-20 शिखर सम्मेलनों की मेजबानी करने का जो अवसर मिला है उसमें हरियाणा सरकार हर स्तर पर प्रभावी दायित्व निभा रही है।
खेड़कीदौला टोल प्लाजा के नजदीक होटल हयात में जी-20 देशों के प्रतिनिधियों के दो दिवसीय सम्मेलन में गुरुवार रात पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि जी-20 की अध्यक्षता करने का लाभ देश को मिल रहा है। विभिन्न विषयों के ऊपर मंथन चल रहा है। इसके सकारात्मक परिणाम आने वाले समय में सामने हाेंगे।
मुख्यमंत्री ने सांस्कृतिक संध्या में मौजूद विदेशी प्रतिनिधियों व सांस्कृतिक मंच के प्रतिभागियों को हरियाणा सरकार की जनहितकारी नीतियों से भी अवगत कराया। रात्रि भोज के समय प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम देश की एकता व अखंडता को समर्पित रहे। हरियाणवी लोक नृत्य प्रशंसनीय रहा। इससे पहले सम्मेलन में पहुंचने पर भारत सरकार के गृह मंत्रालय में विशेष सचिव (आंतरिक सुरक्षा) शिवगामी सुंदरी नंदा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का स्वागत किया।
इस मौके पर उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, प्रदेश के सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल, हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा, विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली, सांसद रमेश कौशिक, सुनीता दुग्गल, राज्यसभा सदस्य कृष्णलाल पंवार, कार्तिकेय शर्मा, प्रदेश के मुख्य सचिव संजीव कौशल, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव डीएस ढेसी, डीजीपी हरियाणा पीके अग्रवाल, गुरुग्राम मंडल आयुक्त आरसी विधान, नगर निगम के आयुक्त पीसी मीणा, उपायुक्त निशांत कुमार यादव, पुलिस आयुक्त कला रामचंद्रन आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!