हरियाणा जेजेपी विधायक ईश्वर सिंह को थप्पड़ मारने, बंधक बनाने के मामले में आरोपियों पर केस दर्ज*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा जेजेपी विधायक ईश्वर सिंह को थप्पड़ मारने, बंधक बनाने के मामले में आरोपियों पर केस दर्ज*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
कैथल/चण्डीगढ़ ;- हरियाणा के कैथल जिले के गुहला विधायक ईश्वर सिंह को थप्पड़ मारने, बंधक बनाकर रखने व जातिसूचक शब्द कहने के मामले में पुलिस ने आठ नामजद सहित 50 अन्य आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। विधायक ईश्वर सिंह के गनमैन ईएचसी सुरेश कुमार ने गुहला थाना में शिकायत दी कि 12 जुलाई को विधायक बाढ़ के संबंध में बचाव कार्यों की जानकारी लेने के लिए अधिकारिक यात्रा पर गांव भाटियां गए थे।
इस दौरान वह विधायक के साथ ड्यूटी पर तैनात था। उनके साथ हरियाणा डेयरी विकास संघ के चेयरमैन रणधीर सिंह, उनका गनमैन ईएचसी सतपाल व विधायक के ड्राइवर जयमल भी मौके पर थे। लगभग सायं चार बजे गांव भाटिया में जब बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे तो पूर्व नियोजित योजना अनुसार गांव के पूर्व सरपंच पोला, पाला नंबरदार, हरपाल सिंह उर्फ ज्ञानी, करण, ज्ञान सिंह कंबोज, रानी कौर, मिक्का, स्वर्ण सिंह व 50-60 अन्य व्यक्तियों व औरतों ने विधायक को घेर लिया व उनका रास्ता अवरुद्ध कर दिया।
बृजभूषण की बढ़ीं मुश्किलें: महिला पहलवानों के कोच भाजपा सांसद को दिला सकते हैं सजा, फोटो बने केस चलाने का आधारभारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ पुलिस के पास दो ऐसे गवाह हैं जो उन्हें सजा दिला सकते हैं।
विधायक को अपशब्द कहते हुए अपमानित करने के लिए जबरदस्ती नीचे जमीन पर बैठा दिया। उसके बाद विधायक को कहा कि आज इसको विधायक बनने का मजा चखाते हैं जो किसी काम का नहीं है। मौके पर बेहद निंदनीय स्थिति पैदा की गई। उसके बाद जब विधायक खड़े थे तो रानी देवी ने विधायक को थप्पड़ मारा।
अन्य सभी ने अपनी मूक सहमति देते हुए विधायक को घेरे रखा और निकलने नहीं दिया। उसने भीड़ से निकालकर विधायक को गाड़ी में बैठाया तो आरोपी कहने लगे कि आज विधायक को गांव से जाने नहीं देंगे व पूरी रात बंधक बनाकर रखेंगे। विधायक को जान से मारने की धमकियां दी गई।
इस दौरान भीड़ ने गाड़ी को पलटने की कोशिश की व ड्राइवर से गाड़ी की चाबी छीनने की कोशिश की। अतिरिक्त बल ने पहुंचकर विधायक व अन्य को भीड़ से सुरक्षित निकाला। आरोपियों ने इस निंदनीय घटना की वीडियो बनाई और बदनाम करने की नीयत से अलग-अलग वाट्सएप ग्रुपों में प्रेषित कर दी।