IGI एयरपोर्ट पर दिल्ली से मुंबई जा रही महिला यात्री के पास मिले 22 जिंदा कारतूस, आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर छानबीन शुरु*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज़,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
IGI एयरपोर्ट पर दिल्ली से मुंबई जा रही महिला यात्री के पास मिले 22 जिंदा कारतूस, आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर छानबीन शुरु*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
नई दिल्ली ;- दिल्ली एयरपोर्ट से मुंबई जा रही एक महिला यात्री के बैग से 22 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। इनमें से 1 कारतूस इस्तेमाल किया हुआ हैं। पुलिस ने महिला के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है। आईजीआई एयरपोर्ट डीसीपी देवेश महला के अनुसार आईजीआई एयरपोर्ट पर दिल्ली से मुंबई जाने के लिये एक परिवार पहुंचा था। परिवार के सदस्यों ने जब अपना बैग स्कैनर मशीन में डाला तो उसमें कुछ संदिग्ध दिखाई दिया। इसके आधार पर सीआईएसएफ ने जब बैग की तलाशी ली तो उसमें से कारतूस बरामद हुए।
डीसीपी देवेश महला के अनुसार यह बैग यशी सिंह नामक महिला का था। पूछताछ के दौरान महिला के पिता ने बताया कि वह यूपी राज्य जीएसटी में कार्यरत हैं। उनके पास हथियार का लाइसेंस है और यह गोलियां उनकी हैं। पुलिस ने सीआईएसएफ़ से मिली शिकायत के आधार पर फिलहाल आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में पुलिस सभी दस्तावेजों की छानबीन कर रही हैं।