करनालखेलचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतमध्य प्रदेशहरियाणा

मुख्यमंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा,आजकल मैं खतरनाक मूड में हूं’… कोई हरकत की तो 10 फीट नीचे जमीन में गाड़ दूंगा*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
मुख्यमंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा,आजकल मैं खतरनाक मूड में हूं’… कोई हरकत की तो 10 फीट नीचे जमीन में गाड़ दूंगा*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
नई दिल्ली:- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने यह बात कही है|मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के होशंगाबाद में एक जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे|सीएम चौहान ने यह बात उनके लिए कही जो प्रदेश में अराजकता फैलाने का काम करते हैं, आपराधिक और गलत गतिविधियों को अंजाम देने में लगे रहते हैं|ऐसों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हीं की भाषा में समझाया है|https://twitter.com/i/status/1342655163039813633

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने इन्हें हिदायत हुए कहा है- “आजकल अपन खतरनाक मूड में हैं|गड़बड़ करने वालों को छोड़ेंगे-फोड़ेंगे नहीं|फॉर्म में है मामा।माफियाओं के खिलाफ प्रदेश में अभियान चल रहा है|रसूख का इस्तेमाल करके कहीं अवैध कब्जा कर लिया, कहीं भवन बना दिया, कहीं ड्रग माफिया|सुन लो रे, मप्र छोड़ देना नहीं तो जमीन में गाड़ दूंगा 10 फीट नीचे पता भी नहीं चलेगा कहीं भी|सुशासन का मतलब जनता परेशान न हो| दादा-गुंडे-बदमाश-फन्ने खां, ये कोई नहीं चलने वाला।

ये भी पढ़ें- इस 20 साल की लड़की ने अपनी न्यूड फोटो हजारों लोगों को भेज जुटाए 5 करोड़, ऐसा किस लिए किया यह जानेंगे तो तारीफ करेंगे
इस दौरान मुख्यमंत्री ने धर्म परिवर्तन वालों को भी चेतावनी दी उन्होंने कहा कि आजकल कुछ लोग बाहर से आकर गड़बड़ करने की कोशिश कर रहे हैं|वे धर्म परिवर्तन का कुचक्र चला रहे हैं| ध्यान रखना बेटियों पर अगर बुरी नजर डाली तो मामा से बुरा कोई नहीं होगा|जनता से मामा ने कहा कि तुम्हारा मामा यह वचन देता है कि जब तक यह सांस चलेगी यह मामा तुम्हारे लिए जियेगा और तुम्हारे लिए ही मरेगा|

इधर सीएम ने कहा कि पिछली सरकार ने गरीब आदिवासी को परेशान किया, लेकिन याद रखना कि टाईगर अभी जिन्दा है|उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को भी नसीहत दी, ‘सुन लो कलेक्टर और कमिश्नर जब मामा सेवक है तो तुम सब भी सेवक हो|इस दौरान उन्होंने फर्जी कंपनियां बनाने वालों पर भी तंज कसा|कहा- फर्जी कम्पनियां आकर पैसे खाकर चली गईं| नाम सांई प्रसाद और निकले डाकू. चिंता मत करना मैंने सबकी नीलामी के ऑर्डर दिए हैं|गले में हाथ डालकर गरीब का पैसा निकालकर कर लाऊंगा|यह बेईमान जहां रहेंगे उन्हें उठवाकर जेल भिजवाऊंगा|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!