रेवाड़ी के नए SP दीपक सहारण कीअपराधियों को चेतावनी, कहा जिला छोड़कर जाना होगा*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
रेवाड़ी के नए SP दीपक सहारण कीअपराधियों को चेतावनी, कहा जिला छोड़कर जाना होगा*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
रेवाड़ी ;- हरियाणा के रेवाड़ी जिले में बुधवार को नए एसपी दीपक सहारण ने अपना पदभार संभाल लिया। पदभार संभालने के साथ ही उन्होंने अपने सख्त तेवर का रोड मैप भी मीडिया के सामने रखा और अपराधियों को भी सख्त लहजे में चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि अपराधियों के लिए रेवाड़ी में कोई जगह नहीं है। बेहतर है कि वे जिले को छोड़ भाग जाएं, वरना किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। एसपी दीपक सहारण ने कहा कि युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में आ रही है। इस समस्या की तरफ उनका पूरा ध्यान है। वह सुनिश्चित करेंगे कि इस तरह की प्रवृति के लोग पनप ना सके। नशे के कारोबार से जुड़े लोगों को चिह्नित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, जिससे फिर दोबारा कोई इस काले कारोबार में शामिल ना हो। इसके साथ ही शहर में खुले में शराब पीने वाले लोगों के खिलाफ भी सख्त एक्शन लिया जाएगा।