जेल प्रशासन ने अब पूर्व सीएम ओपी चौटाला के परिजनों से मिलने-जुलने पर रोक लगाने की करी सिफारिश!
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
जेल प्रशासन ने अब पूर्व सीएम ओपी चौटाला के परिजनों से मिलने-जुलने पर रोक लगाने की करी सिफारिश!
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
नई दिल्ल:- बेटे अजय चौटाला के बाद अब पूर्व सीएम ओपी चौटाला के परिजनों से मिलने-जुलने पर एक माह तक रोक की सिफारिश की गई है। यह सिफारिश तिहाड़ प्रशासन ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश को भेजी है। अब जज की मुहर के बाद फैसला लागू होगा। सूत्रों के अनुसार 13 जून को जेल संख्या-2 के वार्ड संख्या-3 में मोबाइल मिला था। सेल में बंद एक अन्य कैदी ने मोबाइल को अपना बताया था। कॉल रिकाॅर्ड से पता चला है कि मोबाइल का इस्तेमाल ओपी चौटाला करते थे। जेल अधीक्षक ने चौटाला व सेल में बंद अन्य कैदी सुरेंद्र को एक माह तक परिजनों से मुलाकात व अन्य सुविधाओं पर रोक की सिफारिश की है। तिहाड़ के एआईजी राजकुमार ने कहा कि मोबाइल मिलने पर जेल मैन्यूअल के अनुसार सजा तय की गई है। सूत्रों के अनुसार जज ही जेल प्रशासन के फैसले पर मुहर लगाते हैं। वही इस मामले में चौटाला की फरलो पर 3 साल के लिए रोक लग सकती है। पैरोल पर भी रोक संभव है। यहां आपको बता दें बीती 29,30 जून को अजय चौटाला से फोन बरामद किया गया था जिसको लेकर जेल प्रशासन ने उन पर परिजनों से मिलने की रोक की सिफारिश की गई थी।