Monday, December 30, 2024
Latest:
अपराधचंडीगढ़देश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतफैशनमनोरंजनहरियाणा

फिल्म एक्ट्रेस ने होटल मालिक पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, कहा- ऐसा लगा जैसे किया गया हो मेरा रेप*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
फिल्म एक्ट्रेस ने होटल मालिक पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, कहा- ऐसा लगा जैसे किया गया हो मेरा रेप*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
नई दिल्ली ;- हाल ही में फ़िल्म अभिनेत्री ईशा गुप्ता की फिल्म ‘वन डे: जस्टिस डिलीवर्ड’ रिलीज हुई है। इस फिल्म में उनके साथ अनुपम खेर नजर आ रहे हैं। फिल्म रिलीज होने की खुशी में ईशा अपने दोस्तों के साथ ड्रिंक्स पर गई थीं लेकिन उनका यह फन टाइम कुछ अच्छा नहीं रहा। ईशा ने सोशल मीडिया पर अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है। ईशा का आरोप है कि होटल के मालिक रोहित विग ने उनके साथ गलत व्यवहार किया। ईशा ने कहा कि होटल मालिक उसे घूर रहा था। उसने कहा कि रोहित का घूरना उन्हें रेप करने जैसा अनुभव दे रहा था। ईशा गुप्ता ने बताया रोहित के व्यवहार और बॉडी लैंगवेज से वो अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रही थीं। ईशा ने ट्वीट में बताया कि अगर उन्हें इतना असुरक्षित महसूस हुआ तो और लड़कियों को कैसा महसूस होता होगा जब वह बाहर जाती होंगी। ईशा ने ट्वीट किया, ‘अगर देश में मेरे जैसी एक महिला ही अनसेफ महसूस करती है तो बाकि लड़कियां क्या महसूस करती होंगी। यहां तक कि मेरे साथ दो सिक्यॉरिटी गार्ड थे लेकिन मैंने ऐसा महसूस किया जैसे मेरा रेप किया गया हो। रोहित विग तुम एक सूअर हो, वह इस गंदगी का ही हकदार है।अगले ट्वीट में ईशा ने लिखा, ‘रोहित विग जैसे लोगों के कारण ही महिलाओं कहीं सुरक्षित महसूस नहीं कर पाती हैं। तुम मेरे आस-पास थे और तुम्हारा घूरना ही काफी था। ईशा ने रोहित विग की फोटो शेयर करते हुए लिखा, रोहित विग एक ऐसा आदमी जो सोचता है महिलाओं को पूरी रात घूरना और असहज महसूस कराना ठीक है। उन्होंने मुझे न ही छुआ और न ही कुछ कहा। लेकिन मुझे घूरते रहे, एक फैन की तरह नहीं क्योंकि मैं एक एक्टर हूं बल्कि इसलिए कि मैं एक महिला हूं। हम कहां सुरक्षित हैं? क्या एक महिला होना अभिशाप है! इसके अलावा उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी भी शेयर की जिसमें उन्होंने लिखा, ‘कुछ लोग बेहद असभ्य होते हैं, लगता है वे कभी नहीं सीखेंगे कि अनजान लोगों से कैसे व्यवहार किया जाता है। इन लोगों को तमीज सिखाए जाने की जरूरत है।मेरी पिछली पोस्ट के बारे में, यह आदमी बिल्कुल आंखों से मेरा रेप कर रहा था… शुक्र है कि मेरी सिक्यॉरिटी इस स्थिति में इतनी शांत और सजग थी। क्या कोई इस व्यक्ति को जानता है। इस व्यक्ति से 3 बार ठीक व्यवहार करने के लिए कहा गया। इसके बाद मेरे साथ 2 गार्ड रहे। सिक्यॉरिटी कैमरा से इसे कन्फर्म किया जा सकता है। कौन है यह भविष्य का बलात्कारी?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!