चंडीगढ़ पुलिस में ASI भर्ती के एग्जाम में नकल जैसे अपराध को रोकने के लिए कैंडिडेंट्स की गहनता से हुई चैकिंग*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ पुलिस में ASI भर्ती के एग्जाम में नकल जैसे अपराध को रोकने के लिए कैंडिडेंट्स की गहनता से हुई चैकिंग*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- चंडीगढ़ पुलिस में ASI के 49 पदों की भर्ती को लेकर रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच लिखित एग्जाम हुआ। इसे लेकर शहर में कुल 36 एग्जामिनेशन सेंटर बनाए गए थे। इस दौरान एग्जाम में नकल जैसे अपराध को रोकने के लिए कैंडिडेंट्स की पूरी चैकिंग की गई। वहीं एग्जाम में असली कैंडिडेट ही बैठे इसके लिए फिंगरप्रिंट की बायोमैट्रिक कैप्चरिंग भी की गई। हर सेंटर में जैमर लगाए गए थे ताकि कैंडिडेट्स किसी भी गुप्त डिवाइस की मदद से नकल न कर सकें। हर सेंटर के बाहर सख्त पुलिस नाके भी लगाए गए थे। पैरामिलिट्री फोर्स और PCR की सख्त पेट्रोलिंग भी की गई। सेंटर्स में एग्जाम के दौरान सरप्राइज चैकिंग के लिए फ्लाइंग स्क्वाड भी गठित की गई थी।