Thursday, September 19, 2024
Latest:
करनालखेलचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

मिशन-2024 के लिए हरियाणा CM खट्टर व प्रधान धनखड ने सभी सांसदों, विधायकों और पूर्व प्रत्याशियों के साथ गहन मंथन करते हुए कहा, जनता को भाजपा से ही उम्मीद*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
मिशन-2024 के लिए हरियाणा CM खट्टर व प्रधान धनखड ने सभी सांसदों, विधायकों और पूर्व प्रत्याशियों के साथ गहन मंथन करते हुए कहा, जनता को भाजपा से ही उम्मीद*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
गुरुग्राम ;- मिशन-2024 के लिए हरियाणा भारतीय जनता पार्टी की दो दिवसीय बैठक के दूसरे दिन रविवार को पार्टी प्रदेश कार्यालय गुरुकमल में पार्टी के सांसदों, विधायकों और पूर्व प्रत्याशियों के साथ प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ और मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गहन मंथन किया। बैठक में सकारात्मक सोच के साथ संगठन सुदृढ़ीकरण की संरचना करते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को योजनाओं का लाभ देते हुए आगे बढ़ने का निर्णय हुआ। बैठक में बूथ सशक्तिकरण, पन्ना प्रमुख, पन्ना समिति निर्माण के अलावा भारत की मजबूत आर्थिक स्थिति और भारत को जी-20 की अध्यक्षता मिलने से भारत को लाभ विषय पर चर्चा हुई। विशेष रूप से 25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर सुशासन दिवस हर बूथ पर मनाते हुए इस दिन होने वाली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मन की बात प्रदेश के लगभग 20 हजार बूथों पर सुनने का निर्णय हुआ। प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने सक्रिय कार्यकर्ताओं की संख्या 4 गुणा बढ़ाने का लक्ष्य दिया, तो मुख्यमंत्री ने सभी से डोर-टू-डोर पहुंचकर लोगों को सरकारी योजनाओं के लाभ दिलाने के लिए कहा।
बैठक के पहले सत्र में प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने सभी को भाजपा से ही उम्मीद है। कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल की नीयत जन कल्याण की नहीं है। ऐसे में भाजपा अपने जनकल्याण के लक्ष्य की तरफ बढ़ते हुए भविष्य में लोगों की सेवा करती रहेगी। कांग्रेस पर हमला करते हुए धनखड़ ने कहा कि कांग्रेस हरियाणा में बाप-बेटे की दुकान बनकर रह गई है। पंजाब में जिस तरह के हालात हैं उससे वहां शासन करने वाली पार्टी की भी कलई खुल गई है। ऐसे में लोगों को भाजपा से ही उम्मीद है।
विपक्ष भी पाकिस्तान और चीन की भाषा बोल कर देश को भ्रमित कर रहा है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री का तो यह हाल है कि वे अपनी शर्मनाक हार को याद करके मानसिक संतुलन खो चुके हैं। श्री धनखड़ ने कहा कि पाकिस्तान के नजरिये का अब दुनिया में कोई महत्व नहीं रहा है। पूरी दुनिया जानती है कि पाकिस्तान किस तरह से आंतकवाद को पोषित करता है। श्री धनखड़ ने कहा कि हमारे जांबाज फौजियों ने चीन के सैनिकों को पीठ दिखाकर भागने को मजबूर किया लेकिन यह दुर्भाग्य की बात है विपक्ष और राहुल गांधी इस पर भी राजनीति कर हमारे सैनिकों का मनोबल तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों का ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों को लाभ मिल सके इसके लिए अभी हमें और काम करना है। धनखड़ ने कहा कि भाजपा बिना भेद भाव के सरकारी स्तर पर महापुरूषों की जयंतियां मना रही है। अभी हाल ही में पार्टी के शानदार कार्यक्रम हुए हैं जिनमें जनता की भागीदारी हमारी सफलता को प्रदर्शित करती है। फरीदाबाद लोकसभा में डा. मंगल सेन का जन्म दिन व हरियाणा सरकार के आठ शानदार आठ साल पूरे होने पर गृहमंत्री अमित शाह की जबरदस्त रैली की है। इन्हीं दिनों में हमने झज्जर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की उपस्थिति में हिंदू हृदय सम्राट पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा का अनावरण समारोह शानदार सम्पन्न किया। सरकारी आयोजन में जहां कुरूक्षेत्र व जिलों में गीता के श्लोक गूंजे वहीं महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू की गरिमा उपस्थिति रही है, करनाल में भगवान परशुराम सम्मेलन संपन्न हुआ है।
श्री धनखड़ ने कहा कि चिरायु कार्ड के नई कीर्तिमान के वातावरण के साथ हम यह बैठक कर रहे हैं। 28 लाख परिवार व 1.24 करोड़ आबादी को कवर करने वाली आयुष्मान व चिरायु कार्ड की योजना एक मात्र ऐसी योजना है जिसका गरीबों को बहुत बड़ा लाभ मिला है। मिशन 2024 के रोड मैप पर पर उन्होंने चर्चा करते हुए कहा कि हमें अभी बहुत तैयारियां करनी है। बूथ सशक्तिकरण पर बोलते हुए प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने 6 अप्रैल तक 4 लाख पन्ना प्रमुख बनाकर उनका सम्मेलन का लक्ष्य रखा। उन्होंने कहा कि मिशन 2024 के लिए हमें अभी से तैयारियां करनी है और भाजपा स्थापना दिवस तक हमने पन्ना प्रमुखों को चयनित कर उनकी कार्यशालाएं करनी हैं। बूथ सशक्तिकरण के साथ-साथ प्रदेश का डाटा बैंक तैयार करना है। जिला परिषद व ब्लॉक समिति के चुनाव परिणामों के बाद अब हमें यह भी सुनिश्चित करना है कि हमारे कार्यकर्ता ही नेतृत्व करें। धनखड़ ने कहा कि 25 दिसंबर को अटल जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाने के लिए सभी कार्यकर्ता बूथ पर पहुंचेंगे और यहां अटल जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात भी एक साथ बैठकर सुनेंगे।
बैठक में महामंत्री वेदपाल एडवोकेट ने बूथ सशक्तिकरण, असीम गोयल ने पन्ना प्रमुख, सांसद सांसद नायब सिंह सैनी ने बूथ पर प्रवास, रश्मि श्रेत्रपाल ने भारत का आर्थिक विकास, शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने पन्ना प्रमुख और बूथ मजबूती करण तथा संगठन मंत्री रविन्द्र राजू ने संगठन के सुदृढ़ीकरण विषय पर बैठक में चर्चा की। संगठन की इस बैठक में केंद्रीय संसदीय बोर्ड की सदस्य सुधा यादव, गृहमंत्री अनिल विज, कृषि मंत्री जेपी दलाल, मंत्री कमल गुप्ता, खेल मंत्री संदीप सिंह, सांसद संजय भाटिया, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला, महामंत्री वेदपाल एडवोकेट, पवन सैनी, मोहनलाल सहित प्रदेश के सभी मंत्री, सांसद, विधायक और पूर्व प्रत्याशी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!