*हरियाणा में जब IAS अधिकारी मेहनत करके किसी योजना को पूरा करने के नजदीक पहुँचता है तो कर दिया जाता है उसका तबादला, जागो हरियाणा सरकार?*
*राणा ओबराय*
*राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
*हरियाणा में जब IAS अधिकारी मेहनत करके किसी योजना को पूरा करने के नजदीक पहुँचता है तो कर दिया जाता है उसका तबादला, जागो हरियाणा सरकार?*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- वैसे तो मुख्यमंत्री औऱ सरकार को सब अधिकार अखितयार है की वह किसी भी अधिकारी को कभी भी कही भी लगा सकता है। परन्तु जनता को तब थोड़ा अजीब लगता है जब कोई अधिकारी दिन रात मेहनत करके किसी योजना को बनाकर पूरा करने के नजदीक पहुँचता है औऱ तब उस अधिकारी का तबादला कर दिया जाता है। ऐसा ही आर्ट & कल्चर विभाग के प्रधान सचिव के साथ हुआ है। पिछले दिनों हुए तबादला लिस्ट में प्रधान सचिव IAS डी सुरेश को दिल्ली रेजिडेंट कम्मिशनर लगा दिया था। अभी कुछ दिन पहले ही हमने उनका इंटरव्यू छापा था जिसमे उन्होंने मछली विभाग तथा आर्ट & कल्चर विभाग को ओर आगे बढ़ाने के लिए अपनी योजनाओं को सांझा किया था। डी सुरेश के कार्यकाल में सूरजकुंड मेला हो या लगातार 2 बार अंतरराष्ट्रीय गीता मोहत्सव का सफल कार्यक्रम हो, अथवा डिवीजन लेवल पर कार्यक्रम हो औऱ चाहे बाबा बन्दा सिंह बहादुर सिंह के स्मारक की योजना हो सभी पूरी तरह से कामयाब रहे। अब लगता है शायद यह सभी अधूरे न रह जाये। ऐसे अन्य IAS अधिकारी भी है जिनके तबादले के साथ ही उनके द्वारा तैयार की गई सभी की सभी योजनाओं को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है।