मुजफ्फरनगर भाजपा विधायक उमेश मलिक ने कंपनी बाग में आईपीएस प्लांट का रुकवाया निर्माण, अफसरों की भी लगाई क्लास*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
मुजफ्फरनगर भाजपा विधायक उमेश मलिक ने कंपनी बाग में आईपीएस प्लांट का रुकवाया निर्माण, अफसरों की भी लगाई क्लास*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
मुजफ्फरनगर ;- शहर के कंपनी बाग में जल निगम द्वारा सीवरेज से जुड़े आईपीएस प्लांट के निर्माण को लेकर पिछले कईं दिनों से चल रहे विरोध के बाद आज भाजपा विधायक उमेश मलिक ने नागरिकों की गुहार सुनी। विधायक उमेश मलिक ने अधिकारियों को तत्काल काम रोकने का निर्देश देते हुए कल सुबह कंपनी बाग में घूमने वाले नागरिकों को संतुष्ट करने के निर्देश दिए। उन्होने अधिकारियों से सीवरेज प्लांट से बदबू न आने की गारंटी मांगी तो अधिकारी बगल झांकने लगे। कमला नेहरू वाटिका (कंपनी बाग) में जल निगम द्वारा सीवरेज से जुड़े आईपीएस प्लांट का निर्माण कराया जा रहा है, इसके विरोध में पिछले कईं से बाग में घूमने वाले सैकड़ों नागरिक विरोध दर्ज करा रहे हैं। नागरिकों द्वारा इस संबंध में मंत्री कपिल देव अग्रवाल, बुढाना विधायक उमेश मलिक, चेयरमैन अंजू अग्रवाल को भी अवगत कराया गया था। आज सुबह नागरिकों की गुहार पर भाजपा विधायक उमेश मलिक कंपनी बाग पहुंचे। उन्होने प्रोजेक्ट से जुडे अधिकारियों को मौके पर बुलाकर बदबू न आने की गारंटी मांगी तो अधिकारी बगल झांकने लगे। इस पर उमेश मलिक ने कल सुबह 8 बजे प्लांट से जुडे सभी विभागीय अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर लोगां की शंकाएं दूर करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने तत्काल निर्माण कार्य रोकने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान योगेश चौधरी एडवोकेट, चौधरी नवीन खाटियान सेठ, शैलेन्द्र मलिक, अर्जुन, नीरज शर्मा, जितेन्द्र चौधरी, गौरव बजाज, मनोज शर्मा एडवोकेट आदि सहित बडी संख्या में कंपनी बाग में घूमने वाले नागरिक मौजूद रहे।