*कल 30 को पंजाब बंद, चार जनवरी को खनौरी बॉर्डर पर होगी विशाल किसान महापंचायत डल्लेवाल करेंगे संबोधन*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
*कल 30 को पंजाब बंद, चार जनवरी को खनौरी बॉर्डर पर होगी विशाल किसान महापंचायत डल्लेवाल करेंगे संबोधन*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगड़ ;- किसान आंदोलन के चलते 30 दिसंबर को किसानों की तरफ से पंजाब बंद का एलान किया गया है। इसके बाद चार जनवरी को खनौरी बॉर्डर परविशाल किसान महापंचायत होगी। वहीं, दूसरी तरफ किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन शनिवार को 33वें दिन पूरे हो गए हैं।
अनशन पर किसान नेता
शंभू और खनौरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन को लेकर 30 दिसंबर (सोमवार) को पंजाब बंद का एलान किया गया है। इसके चलते आपातकालीन सेवाओं को छोड़ सभी सेवाएं बंद रखी जाएंगी। किसानों के पंजाब बंद के एलान के बाद पूरे पंजाब में लोगों से बंद को समर्थन देने की अपील की गई है। इसके बाद चार जनवरी को खनौरी बॉर्डर पर विशाल किसान महापंचायत की जाएगी
उधर डल्लेवाल की स्थिति लगातार नाजुक बनी हुई है। उनका किटोन लेबल काफी ज्यादा आ रहा है, जो जानलेवा साबित हो सकता है। डल्लेवाल अब पानी भी नहीं पी पा रहे हैं। डाक्टरों के मुताबिक डल्लेवाल को तुरंत अस्पताल में दाखिल कराके उन्हें उचित इलाज देने की जरूरत है।
किसानों पर सख्ती के बजाय केंद्र को दें आदेश
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन शनिवार को 33वें दिन पूरे हो गए हैं। बेहद खराब हालत के बावजूद डल्लेवाल ने सुप्रीम कोर्ट की ओर से शनिवार को जारी आदेशों के संबंध में कहा कि उनकी विनती है कि किसानों पर सख्ती करने की बजाय केंद्र सरकार को आदेश जारी करके उनकी मांगों को पूरा कराना चाहिए।