नगरपरिषद उपप्रधान चुनाव में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत औऱ प्रदेश के राज्यमंत्री ओमप्रकाश यादव को करारा झटका, नारनौल नगर परिषद में जेजेपी समर्थक संजय यादव बने उपप्रधान*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
नगरपरिषद उपप्रधान चुनाव में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत औऱ प्रदेश के राज्यमंत्री ओमप्रकाश यादव को करारा झटका, नारनौल नगर परिषद में जेजेपी समर्थक संजय यादव बने उपप्रधान*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
नारनौल ;- राव इंद्रजीत समर्थक मंत्री ओमप्रकाश यादव ने नारनौल नगर परिषद में उप प्रधान बनाने के लिए पूरा दमखम लगाया। वह पूरे दलबल के साथ 1-1 पार्षद के घर पर भी गए लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद नारनौल नगर परिषद के उपप्रधानी के चुनाव में वे मात खा गए और चेयरमैन कमलेश सैनी समर्थक संजय यादव 17 वोट हासिल करके वाइस चेयरमैन बन गए।
मंत्री ओम प्रकाश यादव समर्थक अंजना अग्रवाल 14 वोट हासिल कर पाई। वाइस चेयरमैन का चुनाव मंत्री ओम प्रकाश यादव ने प्रतिष्ठा का सवाल बना लिया था लेकिन जीत उनके पाले में नहीं आई। इस चुनाव परिणाम को मंत्री ओम प्रकाश यादव के लिए करारा झटका माना जा सकता है। नारनौल नगर परिषद में पहले कमलेश सैनी को चेयरमैन बनवाकर और अब संजय यादव को वाइस चेयरमैन बनाकर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने अहीरवाल में मजबूत दस्तक देने का काम किया है। दोनों ही चुनाव में जेजेपी के लिए सफल रणनीति बनाने का काम युवा नेता अभिमन्यु राव ने अंजाम दिया।