आगामी दिनों में हरियाणा की सियासत में होगा बड़ा फेरबदल! कई बड़े नेता दिखेंगे अर्श से फर्श पर, कुछ का होगा बनवास खत्म?*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
आगामी दिनों में हरियाणा की सियासत में होगा बड़ा फेरबदल! कई बड़े नेता दिखेंगे अर्श से फर्श पर, कुछ का होगा बनवास खत्म?*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ ;- हरियाणा की राजनीति में आया राम गया राम की कहावत लंबे अरसे से मशहूर है और सार्थक भी मानी जाती है। इसी कड़ी में अब एक बार फिर हरियाणा की राजनीति में ऐसा ही कुछ होने वाला है। निजी सूत्रों के अनुसार थोड़े दिनों में हरियाणा की गठबंधन सरकार में बड़े फेरबदल के आसार देखने को मिल सकते हैं। क्योकि कुछ दिनों में ही आदमपुर से कांग्रेस के बागी विधायक कुलदीप बिश्नोई हरियाणा भाजपा में शामिल होंगे वह न सिर्फ भाजपा पार्टी में शामिल होंगे बल्कि खट्टर सरकार में भी एक महत्वपूर्ण पद हासिल करने में कामयाब हो सकते हैं। निजी सुत्रो की माने तो जेजेपी पार्टी में भी सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है। शायद महाराष्ट्र में जो शिवसेना के साथ हुआ है इसी तरह का कुछ हरियाणा की गठबंधन में सरकार में न हो जाए? ऐसा सुनने में आ रहा है की गर्दिश में रहने वाले विधायकों का भाग्य चमक सकता है। इसका अर्थ यह निकलता है की आगामी दिनों में हरियाणा की सत्ता में बड़ा परिवर्तन होने की संभावना है।आदमपुर विधायक कुलदीप बिश्नोई की आज की CM खट्टर व JP NADDA से मुलाकात व्यर्थ जाने वाली नही है। सुत्रो की माने तो हरियाणा के जागरूक विधायको ने अपने अपने आकाओं के यहां हाजरी मारना पुनः आरंभ कर दिया है।