Friday, September 20, 2024
Latest:
करनालचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतफ़तेहाबादफरीदाबादराज्यहरियाणा

फतेहाबाद से बीजेपी विधायक दूडाराम का जेजेपी पर बड़ा आरोप दुष्यंत चौटाला ने निकाय चुनाव में दिया धोखा*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
फतेहाबाद से बीजेपी विधायक दूडाराम का जेजेपी पर बड़ा आरोप दुष्यंत चौटाला ने निकाय चुनाव में दिया धोखा*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- हरियाणा निकाय चुनाव में भाजपा और जेजेपी गठबंधन ने 46 नगर निकायों मेें से 27 पर कब्जा जमाया है। वहीं, फतेहाबाद में भाजपा ने अपनी सीट तो निकाल ली लेकिन इसको लेकर भाजपा विधायक दूडाराम ने आरोप लगाया है कि जेजेपी ने गठबंधन उम्मीदवार के खिलाफ वोटिंग करवाई। फतेहाबाद नगर परिषद चेयरमैन के पद पर बीजेपी के उम्मीदवार राजेंद्र खींची ने जीत दर्ज की है। लेकिन यहां चुनाव को लेकर भाजपा और जेजेपी आमने-सामने आ गए हैं। भाजपा के विधायक दूडाराम ने सहयोगी दल जेजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा, “हर कोई यहां भाजपा को हराना चाहता था, चाहें कांग्रेस हो या जेजेपी… सब इकट्ठे हो गए थे। लेकिन उनको हैसियत का पता चल गया कि वे कहां खड़े हैं।” जेजेपी द्वारा विपक्ष के उम्मीदवार को वोट डलवाने की बात कहते हुए दूडाराम बोले, “जेजेपी ने डटकर निर्दलीय उम्मीदवार की मदद की जबकि समझौता है हमारा लेकिन उसके बावजूद भी हम जीत गए।” उन्होंने कहा कि भाजपा के खिलाफ सारी पार्टियां एक हो गई थीं लेकिन भी पार्टी का उम्मीदवार जीत गया, ये छोटी बात नहीं है। उन्होंने कहा कि शहर का विकास पहले से भी अधिक किया जाएगा। फतेहाबाद में राजेंद्र खिंची 1059 वोटों से चुनाव जीते हैं। उन्होंने कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार एडवोकेट विरेंद्र सिंह को हराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!