कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान का खट्टर सरकार विरोधी विधायकों पर तंज, कहा स्वंय को सरकार विरोधी बताने वाले विधायक वक्त पड़ने पर सरकार के साथ होंगे या खिलाफ!*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान का खट्टर सरकार विरोधी विधायकों पर तंज, कहा स्वंय को सरकार विरोधी बताने वाले विधायक वक्त पड़ने पर सरकार के साथ होंगे या खिलाफ!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान ने सभी विधायकों से कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार अजय माकन के समर्थन में वोट की अपील की। उन्होंने कहा कि यह चुनाव उन विधायकों का भविष्य तय करेगा जो खुद को भाजपा और जजपा का विरोधी बताते हैं। देखने वाली बात होगी कि खुद को सरकार विरोधी बताने वाले वक्त पड़ने पर इसका विरोध करेंगे या उसका साथ देंगे।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने इनेलो विधायक अभय चौटाला और निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू से अपना स्टैंड स्पष्ट करने को कहा है। उन्होंने कहा कि दोनों विधायक जनता के बीच सरकार का विरोधी होने का दावा करते हैं। अब तक उन्होंने राज्यसभा चुनाव में भाजपा-जजपा के विरोध की बात नहीं कही है। ऐसे में जनता के बीच शंका होना लाजमी है। जनता दोनों और तमाम निर्दलीय विधायकों पर नजर बनाए हुए है। उदयभान ने कहा कि जो विधायक भाजपा-जजपा समर्थित उम्मीदवार को वोट देगा, उससे स्पष्ट हो जाएगा कि ये सब अंदरखाते एक ही हैं। सिर्फ जनता को भ्रमित करने के लिए सरकार के विरोध का ड्रामा करते हैं। यह राज्यसभा चुनाव सिर्फ तीन उम्मीदवारों की हार या जीत तय नहीं करेगा, बल्कि यह भी तय करेगा कि हरियाणा में कौन भाजपा-जजपा के साथ है और कौन खिलाफ है। ऐसे में तमाम उन निर्दलीय, इनेलो और अन्य विधायकों को गठबंधन के खिलाफ वोट करना चाहिए जो जनता के बीच जाकर इस सरकार के खिलाफ वोट मांगते हैं।