हरियाणा बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने पूर्ववर्ती ब्यान का खंडन करते हुए कहा मैंने यह बयान नहीं दिया कि हुड्डा भी कार्तिकेय शर्मा को वोट डालेंगे*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज़,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने पूर्ववर्ती ब्यान का खंडन करते हुए कहा मैंने यह बयान नहीं दिया कि हुड्डा भी कार्तिकेय शर्मा को वोट डालेंगे*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़;- बिजली मन्त्री रणजीत सिंह ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो जारी किया है। वीडियो में रणजीत सिंह ने इस बयान का खंडन किया कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी कार्तिकेय शर्मा को वोट डालेंगे। बिजली मंत्री ने कहा कि हुड्डा साहिब और विनोद शर्मा दोनों मेरे मित्र हैं और हम चंडीगढ़ में एक ही कॉलेज में पढ़ते थे। मैंने कहा कि विनोद शर्मा सबसे वोट मांगेंगे। हुड्डा विपक्षी नेता हैं। वे बढ़िया आदमी हैं। कांग्रेस में और लोग वोट कार्तिकेय के पक्ष में डालेंगे।
हरियाणा की दो राज्यसभा सीटों पर तीन नामांकन दाखिल किए गए हैं। भाजपा के कृष्ण लाल पंवार और कांग्रेस के अजय माकन और निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर कार्तिकेय शर्मा भी चुनाव मैदान में उतरे हैं। उन्हें जजपा के 10 विधायकों और निर्दलीय उम्मीदवारों का समर्थन प्राप्त है।निर्दलीय विधायक और बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने उनका नामांकन दाखिल करवाया था। कार्तिकेय शर्मा पूर्व मंत्री विनोद शर्मा के बेटे और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं कांग्रेसी नेता कुलदीप शर्मा के दामाद हैं। कुलदीप शर्मा की पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ दोस्ती जग जाहिर है। विनोद शर्मा भी हुड्डा के करीबी रहे हैं।