GMCH सेक्टर 32 के जॉइंट डायरेक्टर (प्रशासन) HCS राठी के तबादले पर यूटी चंडीगढ़ सबॉर्डिनेट सर्विसेज फेडरेशन ने किया विरोध*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
GMCH सेक्टर 32 के जॉइंट डायरेक्टर (प्रशासन) HCS राठी के तबादले पर यूटी चंडीगढ़ सबॉर्डिनेट सर्विसेज फेडरेशन ने किया विरोध*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
यूटी चंडीगढ़ सबॉर्डिनेट सर्विसेज फेडरेशन के चेयरमैन हरबंस सिंह एवं अध्यक्ष रणजीत मिश्रा ने जीएमसीएच सेक्टर-32 अस्पताल के जॉइंट डायरेक्टर प्रशासन (जेडीए) एचसीएस शंभू राठी के हुए तबादले को लेकर सवाल उठाया है। आरोप लगाया है कि यह तबादला भ्रष्ट अधिकारियों के दबाव में किया गया है। उनका कहना है जीएमसीएच सेक्टर-32 अस्पताल में कुछ अधिकारी सभी नियमों को ताक पर रखकर कई कई सालों से एक ही सीट पर बैठे हैं। जब भी कोई ईमानदार अधिकारी आकर ईमानदारी से वहां काम करना चाहता है तो उस अधिकारी की झूठी शिकायत एवं राजनीतिक दबाव डालकर उस अधिकारी का या तो तबादला करा दिया जाता है या फिर उस अधिकारी को भ्रष्टाचार करने के लिए मजबूर किया जाता है। एचसीएस शंभू राठी को लगभग 3 महीने पहले जीएमसीएच सेक्टर 32 अस्पताल में बतौर जॉइंट डायरेक्टर प्रशासन की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। आरोप लगाया जब राठी ने अस्पताल में पुराना रिकॉर्ड चेक किया तो बहुत सी खामियां मिली।